M1 चिप मैकबुक में नहीं चला पाएंगे iOS ऐप्स, कंपनी ने ब्लॉक किया फीचर
टेक कंपनी ऐपल 2020 में पहली बार अपने इन-हाउस प्रोसेसर वाले मैकबुक मॉडल्स लेकर आई है। ऐपल ने इनमें बेहतर परफॉर्मेंस और बैटरी लाइफ का वादा करते हुए M1 चिप दिया है। नए M1 चिप वाले मैकबुक से जुड़ा नया अपडेट सामने आया है कि इनमें यूजर्स मैक ऐप स्टोर के बाहर से अनऑथराइज्ड ऐप्स इंस्टॉल नहीं कर सकते। ऐपल इंटेल प्रोसेसर वाले मैकबुक मॉडल्स में यूजर्स को बाहर से ऐप्स इंस्टॉल करने का विकल्प देती रही है।
ऐपल ने खुद ब्लॉक किया फीचर
नए M1 चिप के साथ आने वाले मैकबुक मॉडल्स में यूजर्स कंपैटिबल ऐप्स इंस्टॉल करें इसके लिए कंपनी ने थर्ड-पार्टी ऐप्स इंस्टॉल का विकल्प देना बंद कर दिया है। यूजर्स को M1 चिप वाले मैकबुक मॉडल्स में केवल मैक ऐप स्टोर पर मौजूद ऐप्स इंस्टॉल करने का विकल्प मिल रहा है। पहले यूजर्स ढेरों ऐसे iOS ऐप्स थर्ड-पार्टी सॉफ्टवेयर की मदद से मैकबुक में इंस्टॉल कर सकते थे, जिनके डिवेलपर्स ने उन्हें मैकOS पर चलाने का अप्रूवल नहीं दिया है।
दिखाई पड़ रहा है एरर मेसेज
मैकOS 11.1 पर चल रहे M1 मैकबुक मॉडल्स पर अनसपोर्टेड ऐप इंस्टॉल करने पर यूजर्स को एक एरर मेसेज दिख रहा है। इस मेसेज में लिखा है कि 'आप ऐप इंस्टॉल करने में असफल रहे, कृपया दोबारा प्रयास करें।' 9to5Mac की रिपोर्ट के मुताबिक, मैकOS 11.2 बीटा में इस एरर के साथ लिखा दिखता है, "इस ऐप को इंस्टॉल नहीं किया जा सकता क्योंकि डिवेलपर ने ऐप इस प्लेटफॉर्म के लिए नहीं बनाई है।"
पहले सामने आई थी बैन की बात
अनऑथराइज्ड ऐप्स का इंस्टॉल ब्लॉक करने से जुड़े कोड पहले ही बीटा वर्जन में सामने आए थे। साफ है कि ऐपल ने डिवेलपर्स को इस बात का नियंत्रण दिया है कि वे अपने ऐप्स मैकOS पर चलाना चाहते हैं या नहीं। हालांकि, यूजर्स ने जो अनऑथराइज्ड ऐप्स अब तक M1 चिप वाले मैकबुक मॉडल्स में इंस्टॉल किए थे, वे फिलहाल काम कर रहे हैं। अगले अपडेट्स में ऐपल सिस्टम में मौजूद ऐप्स को भी ब्लॉक कर सकती है।
इसलिए ब्ल़ॉक किया साइडलोडिंग फीचर
पहले मैकबुक यूजर्स अपने सिस्टम में बाहर से ऐसे ऐप्स इंस्टॉल कर सकते थे, जिन्हें iOS के लिए डिजाइन किया गया है या जो ऐपल के स्टोर पर नहीं हैं। इन ऐप्स की वजह से सिस्टम की सिक्योरिटी को खतरा हो सकता है, इसके अलावा अनऑथराइज होने की वजह से कई डिवेलपर्स को उनके हिस्से का प्रॉफिट नहीं मिलता था। ऐप स्टोर से ऐप्स डाउनलोड ना होने पर ऐपल को ऐप की कमाई से उसका हिस्सा नहीं मिल पाता था।
सुरक्षित होंगे नए M1 चिप मैकबुक मॉडल्स
ऐपल ने बेशक इस बात का नियंत्रण यूजर्स से ले लिया है कि वे अपने सिस्टम में कौन से ऐप्स चलाना चाहते हैं लेकिन इसका एक और पहलू है। M1 चिपसेट वाले मैकबुक मॉडल्स में ऐपल और डिवेलपर्स की ओर से मैकOS के लिए तैयार किए गए ऐप्स चलेंगे, जिससे बेहतर और सुरक्षित परफॉर्मेंस मिलेगी। ऐपल अपने आईफोन्स के साथ पहले ही ऐसा कर रही है, जिनमें केवल ऐप स्टोर से ऐप्स इंस्टॉल किए जा सकते हैं।