
आईफोन में AI फीचर्स देने के लिए गूगल के साथ साझेदारी कर सकती है ऐपल
क्या है खबर?
ऐपल आईफोन में फीचर देने के लिए गूगल के जेमिनी AI मॉडल का इस्तेमाल कर सकती है।
दरअसल, गूगल और ऐपल एक और साझेदारी कर सकती हैं, जिसमें आईफोन में AI फीचर देने के लिए गूगल के जेमिनी मॉडल का उपयोग किया जा सकता है।
बता दें कि दोनों कंपनियों के बीच पहले से ही एक साझेदारी है, जिसके तहत ऐपल अपने सफारी ब्राउजर में गूगल सर्च को डिफॉल्ट के तौर पर प्रयोग करती है।
बातचीत
OpenAI से भी चल रही ऐपल की बातचीत
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आगामी iOS अपडेट में AI आधारित फीचर देने के लिए ऐपल गूगल के AI मॉडल का लाइसेंस लेने पर विचार कर रही है। साथ ही कंपनी ने GPT मॉडल के संभावित उपयोग को लेकर OpenAI से बात की है।
बता दें कि AI के मामले में ऐपल लगातार पिछड़ रही है और उस पर दबाव बढ़ रहा है। कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) टिम कुक ने इसी साल AI फीचर देने का ऐलान किया था।
योजना
ऑन-डिवाइस फीचर के लिए खुद का मॉडल इस्तेमाल करेगी ऐपल
कई रिपोर्ट्स में कहा गया है कि ऐपल जनरेटिव AI की मदद से चलने वाले कई इंटरनल और एक्सटरनल टूल पर काम कर रही है।
माना जा रहा है कि कंपनी आगामी iOS 18 अपडेट में ऑन-डिवाइस फीचर देने के लिए अपना मॉडल इस्तेमाल कर सकती है, वहीं इमेज क्रिएशन और लिखने में यूजर्स की मदद के लिए साझेदारी की संभावनाएं तलाश रही हैं।
जून में होने वाली वर्ल्डवाइड डेवलपर कॉन्फ्रेंस (WWDC) में iOS 18 की घोषणा कर सकती है।