
ऐपल एयरप्ले की सुरक्षा खामी से आईफोन पर साइबर हमले का खतरा, ऐसे रहें सुरक्षित
क्या है खबर?
ऐपल के एयरप्ले फीचर में बड़ी सुरक्षा कमियां पाई गई हैं, जिससे आईफोन यूजर्स पर साइबर हमले का खतरा मंडरा रहा है।
एयरप्ले के जरिए यूजर्स अपने ऐपल डिवाइस से ऑडियो, वीडियो या फोटो दूसरी डिवाइस पर भेज सकते हैं।
हालांकि, अब शोधकर्ताओं ने पाया है कि हैकर्स इसी सुविधा का फायदा उठाकर उसी वाई-फाई नेटवर्क पर मौजूद डिवाइस को हाईजैक कर सकते हैं और उसका कंट्रोल ले सकते हैं।
खतरा
क्या है खतरा?
ओलिगो फर्म के अनुसार, ऐपल के एयरप्ले प्रोटोकॉल और SDK में 23 कमजोरियां मिलीं, जिनका उपयोग थर्ड-पार्टी डिवाइस को एयरप्ले सपोर्ट करने वाला बनाने में होता है।
इससे बोस स्पीकर जैसे कई उपकरण भी आसानी से हैक हो सकते हैं और हैकर्स इन डिवाइस के जरिए माइक्रोफोन से जासूसी तक कर सकते हैं।
आईफोन के साथ-साथ कारप्ले सिस्टम वाले वाहन भी खतरे में हैं, खासकर जब उनके वाई-फाई पासवर्ड आसान या पहले से तय होते हैं।
सुरक्षा
कैसे रखें अपने डिवाइस को सुरक्षित?
एयरप्ले से जुड़ी सुरक्षा खामियों से बचने के लिए सबसे पहले अपने आईफोन, आईपैड या मैक को लेटेस्ट सॉफ्टवेयर से अपडेट करें।
अगर एयरप्ले का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं तो उसे बंद कर दें। केवल भरोसेमंद डिवाइस को ही एयरप्ले की अनुमति दें और सेटिंग में जाकर एयरप्ले की अनुमति को केवल वर्तमान यूजर्स तक सीमित करें।
इसके साथ ही ऐसे हमलों से बचने के लिए सार्वजनिक वाई-फाई पर एयरप्ले का उपयोग बिल्कुल न करें।