Page Loader
एंथ्रोपिक क्लाउड ओपस 4 ने ठीक किया 4 साल पुराना बग, ChatGPT और जेमिनी रहे असफल 
एंथ्रोपिक क्लाउड ओपस 4 ने ठीक किया 4 साल पुराना बग

एंथ्रोपिक क्लाउड ओपस 4 ने ठीक किया 4 साल पुराना बग, ChatGPT और जेमिनी रहे असफल 

May 27, 2025
05:01 pm

क्या है खबर?

एंथ्रोपिक के नए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) मॉडल क्लाउड ओपस 4 ने एक अनुभवी डेवलपर की 4 साल पुरानी बड़ी तकनीकी समस्या हल कर दी। रेडिट पर u/grafxflow नाम से पोस्ट करने वाले डेवलपर ने बताया कि वे पिछले 30 वर्षों से C++ में काम कर रहे हैं, फिर भी वह बग नहीं सुलझा सके थे। उन्होंने बताया कि ChatGPT-4.1 और जेमिनी 2.5 जैसे टूल भी नाकाम रहे, लेकिन क्लाउड ओपस 4 ने बग को पहचान लिया और समाधान दे दिया।

बग

60,000 लाइनों वाले कोड में छुपा था बग 

बग एक ग्राफिक्स एप्लिकेशन में था, जहां 60,000 लाइनों के कोड को दोबारा डिजाइन और रीफैक्टर किया गया था। बदलाव के बाद एक शेडर अचानक काम करना बंद कर गया, लेकिन यह गलती इतने बड़े कोड में छिपी रह गई। डेवलपर ने बताया कि उन्होंने इस पर करीब 200 घंटे बिताए, लेकिन सफलता नहीं मिली। जब क्लाउड ओपस 4 को कोड सौंपा गया, तब उसने बदलावों की तुलना कर असली समस्या खोज निकाली।

काम

AI का अगला स्तर है डीबगिंग 

डेवलपर ने कहा कि क्लाउड ओपस 4 ने न केवल कोड समझा बल्कि उसमें छिपी लॉजिक की गहराई भी पहचानी। यह बग किसी सिंपल गलती की वजह से नहीं था, बल्कि पुराने कोड का एक अनजाना व्यवहार नए सिस्टम में नहीं आया था। ओपस 4 ने इसे पहचान कर सही किया। इस उपलब्धि के बाद डेवलपर्स के बीच चर्चा तेज हो गई है कि AI सिर्फ कोडिंग ही नहीं, बल्कि जटिल डीबगिंग में भी इंसानों से आगे निकल रहा है।