स्मार्टवॉच खरीदने पर एक्स्ट्रा स्ट्रैप फ्री दे रही है अमेजफिट
क्या है खबर?
अमेजफिट स्मार्टवॉच खरीदने का मन बना रहे हैं, तो चुनिंदा मॉडल्स के साथ आपको एक एक्सट्रा स्ट्रैप फ्री मिल सकता है।
कंपनी की ग्लोबल वेबसाइट पर खास लिमिटेड टाइम ऑफर का प्रोमो नजर आ रहा है।
इस ऑफर का फायदा यूजर्स को 14 मार्च, 2021 से पहले नई स्मार्टवॉच खरीदने पर मिलेगा।
हालांकि, अमेजफिट इंडिया की वेबसाइट पर इस ऑफर को लिस्ट नहीं किया गया है। ऐसे में संभव है कि ऑफर चुनिंदा मार्केट्स में ही दिया जा रहा हो।
ऑफर
इन स्मार्टवॉच के साथ एक्सट्रा स्ट्रैप
प्रमोशनल पेज के मुताबिक, अमेजफिट GTS 2, अमेजफिट GTR 2, अमेजफिट GTR 2e और अमेजफिट GTS 2e खरीदने वाले बायर्स को वॉच के साथ एक स्ट्रैप फ्री में दिया जाएगा।
अलग-अलग वॉच मॉडल्स के हिसाब से एक्सट्रा स्ट्रैप्स की कीमत 19.99 डॉलर (करीब 1,460 रुपये) से 24.99 डॉलर (करीब 1,825 रुपये) के बीच होती है।
इस ऑफर का फायदा जर्मनी में भी मिल रहा है, जहां यह ऑफर केवल 8 मार्च, 2021 तक के लिए वैध है।
स्ट्रैप
इन कलर ऑप्शंस में से चुनने का विकल्प
अमेजफिट GTR 2 या अमेजफिट GTR 2e मॉडल्स खरीदने वाले ग्राहकों को एक अमेजफिट लेदर सीरीज स्ट्रैप (22mm) फ्री मिलेगा।
ये मॉडल्स खरीदने वाले ग्राहक वाइट या ब्लैक कलर ऑप्शंस में से चुन पाएंगे।
वहीं, जो ग्राहक ऑफर पीरियड में अमेजफिट GTS 2 या अमेजफिट GTS 2e खरीदेंगे, उन्हें अमेजफिट कूर सीरीज का एक एक्सट्रा स्ट्रैप (20mm) मिलेगा।
इन ग्राहकों को नेवी ब्लू, कोरल रेड और ऑलिव ग्रीन कलर में से चुनने का विकल्प मिलेगा।
लीक्स
हैंड्स-ऑन वीडियो में दिखी अमेजफिट T-रेक्स प्रो
कंपनी की नई अमेजफिट T-रेक्स प्रो स्मार्टवॉच इससे पहले एक यूट्यूब वीडियो में दिखी है।
पिछले साल लॉन्च अमेजफिट T-रेक्स की सक्सेसर के तौर पर इसे 169.90 यूरो (करीब 14,800 रुपये) कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है।
इस वॉच में गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन वाला 1.3 इंच का AMOLED डिस्प्ले 360x360 पिक्सल रेजॉल्यूशन और 227ppi पिक्सल डेंसिटी के साथ मिलेगा।
अमेजफिट T-रेक्स प्रो वॉच को मिलिट्री ग्रेड ड्यूरेबिलिटी सर्टिफिकेशन के साथ मार्केट में उतारा जाएगा।
अलेक्सा
अमेजफिट GTS 2 मिनी को मिला अलेक्सा का सपोर्ट
कुछ महीने पहले भारत में लॉन्च अमेजफिट GTS 2 मिनी को अब अमेजन अलेक्सा का सपोर्ट दिया गया है।
अफॉर्डेबल स्मार्टवॉच को वॉइस कमांड्स देकर म्यूजिक प्ले करने, अलार्म्स सेट करने, मौसम या ट्रैफिक की जानकारी लेने जैसे काम किए जा सकेंगे।
भारत में इस स्मार्टवॉच को 6,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया और इसमें ढेरों हेल्थ फीचर्स मिलते हैं।
अलेक्सा सपोर्ट पाने के लिए इसे जेप (Zepp) ऐप की मदद से अपडेट किया जा सकता है।