अमेजफिट GTS 2e, GTR 2e भारत में लॉन्च, शाओमी-रियलमी वॉच से टक्कर
प्रीमियम GTR 2 और HTS 2 वॉचेज भारत में लॉन्च करने के बाद टेक कंपनी अमेजफिट बजट वियरेबल सेगमेंट में कदम रख रही है। कंपनी ने ग्लोबल मार्केट में पहले लॉन्च हो चुकीं अमेजफिट GTS 2e और GTR 2e स्मार्टवॉचेज की भारत में कीमत बता दी है। दोनों स्मार्टवॉच मॉडल्स स्टैंडर्ड प्रीमियम वियरेबल्स के अफॉर्डेबल वेरियंट्स हैं और इन्हें कम कीमत पर प्रीमियम फीचर्स के साथ उतारा गया है। भारत में इनकी टक्कर शाओमी और रियलमी स्मार्टवॉच से होगी।
अमेजफिट GTS 2e के स्पेसिफिकेशंस
अमेजफिट GTS 2e कंपनी की GTS 2 स्मार्टवॉच का लाइज वर्जन है और कुछ बदलावों के साथ आती है। स्टैंडर्ड GTS 2 के मुकाबले इसमें इन-बिल्ट स्पीकर नहीं दिया गया लेकिन बड़ी 246mAh बैटरी मिलती है, जो सिंगल चार्ज पर 14 दिन तक चल सकती है। इसमें 1.65 इंच का चौकोर AMOLED डिस्प्ले टेंपर्ड ग्लास प्रोटेक्शन, एंटी-फिंगरप्रिंट कोटिंग और टच-स्क्रीन सपोर्ट के साथ दिया गया है। कंपनी अमेजफिट GTS 2e में ऑलवेज ऑन डिस्प्ले का सपोर्ट दे रही है।
अमेजफिट GTR 2e के स्पेसिफिकेशंस
फीचर्स के मामले में अमेजफिट GTR 2e काफी हद तक GTS 2e जैसी है लेकिन इसका डिजाइन GTS 2 जैसा है। इस वॉच में बड़ी 471mAh की बैटरी दी गई है, जो सिंगल चार्ज पर 24 दिन की बैटरी लाइफ और बेसिक यूजेस मोड में 45 दिन तक का बैकअप देती है। इसमें 1.32 इंच का AMOLED डिस्प्ले गोलाकार डायल में दिया गया है और ऑलवेज ऑन डिस्प्ले फीचर भी मिलता है।
मिलते हैं कुल 90 स्पोर्ट्स मोड
अमेजफिट की नई स्मार्टवॉच रेंज में कुल 90 स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं, जो फोन के GPS की मदद से बेहतर ट्रैकिंग का विकल्प देते हैं। यूजर्स इनसे अपना हार्ट रेट, स्ट्रेस, ब्लड ऑक्सीजन सैचुरेशन, टेंपरेचर और स्लीप मॉनीटर कर सकते हैं। ऑफलाइन वॉइस कमांड्स देकर इन्हें चलाया जा सकता है और वॉच में माइक्रोफोन दिया गया है। स्मार्टवॉच में कंपनी थर्मामीटर फंक्शन भी दे रही है और ये वॉटर रेसिस्टेंट रेटिंग के साथ आती हैं।
अमेजफिट GTS 2e और GTR 2e की कीमत
अमेजफिट GTS 2e और GTR 2e दोनों ही स्मार्टवॉच भारत में 9,999 रुपये के प्राइस टैग पर उतारी गई हैं। भारत में इस स्मार्टवॉच की पहली सेल 19 जनवरी को दोपहर होगी, जिसमें इन्हें अमेजफिट की वेबसाइट के अलावा शॉपिंग प्लेटफॉर्म्स फ्लिपकार्ट और अमेजन से खरीदा जा सकेगा। कंपनी नए अफॉर्डेबल स्मार्टवॉच रेंज को कई कलर ऑप्शंस में लेकर आई है। दोनों स्मार्टवॉचेज के डिजाइन में अंतर है लेकिन 80 प्रतिशत फीचर्स भी कीमत की तरह एक जैसे हैं।