भारत में 26 दिसंबर को लॉन्च होगी अमेजफिट GTS 2 मिनी स्मार्टवॉच, इतनी होगी कीमत
अगर आप कम बजट में पावरफुल स्मार्टवॉच की तलाश में हैं तो अमेजफिट की ओर से भारत आ रही नई स्मार्टवॉच आपकी पसंद बन सकती है। भारत में अमेजफिट GTS 2 मिनी की कीमत घोषित कर दी गई है और इसे 26 दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा। इस अफॉर्डेबल स्मार्टवॉच की टक्कर भारत में हुवाई वॉच मैजिक और नॉइस कलरफिट नैव से होगी। अमेजफिट GTS 2 मिनी की कीमत मौजूदा GTS वॉच से लगभग आधी रखी गई है।
मिलेंगे ढेर सारे फिटनेस फीचर्स
नई GTS 2 मिनी कंपनी की मौजूदा GT 2 सीरीज में शामिल हुई है और इसमें ऐक्टिविटी ट्रैकिंग से जुड़े ढेर सारे फीचर्स मिलते हैं। फिटनेस लवर्स के अलावा स्मार्टवॉच में महिलाओं के लिए कुछ खास फीचर्स दिए गए हैं। कंपनी ने बताया है कि इसकी मदद से महिलाएं अपना मंथली साइकल मॉनीटर कर सकती हैं। GTS 2 मिनी के साथ मंथली साइकल में आने वाले बदलावों और सेहत पर नजर रखना आसान हो जाएगा।
प्रीमियम एल्युमिनियम डिजाइन
स्मार्टवॉच में 1.55 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजॉल्यूशन 301ppi है। वॉच में 2.D ग्लास कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है और इसका डिजाइन एल्युमिनियम बिल्ड के साथ प्रीमियम नजर आता है। अमेजफिट GTS 2 मिनी में 70 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड्स दिए गए हैं और बिल्ट-इन GPS मिलता है। वॉच 50 मीटर की गहराई तक वॉटर रेसिस्टेंस भी है और इसे पहनकर स्विमिंग की जा सकती है।
21 दिन तक चलेगी बैटरी
स्मार्टवॉच में 220mAh की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 21 दिन का डिस्प्ले टाइम GPS ऑफ रहने पर नॉर्मल मोड में मिल सकता है। इसमें बायोट्रैकर और 2PPG बायोलॉजिकल डेटा सेंसर दिया गया है, जो ब्लड ऑक्सीजन लेवल ट्रैक करता है। इसमें ब्लूटूथ 5.0 LE, NFC, GPS और GLONASS कनेक्टिविटी दी गई है। GTS 2 मिनी वॉच में एक्सेलेरोमीटर, जायरोस्कोप सेंसर, जियोमैग्नेटिक सेंसर और एक एंबिएंट लाइट सेंसर दिए गए हैं।
भारत में इतनी है कीमत
अमेजफिट GTS 2 मिनी की कीमत भारत में 6,999 रुपये रखी गई है। इसमें 50 से ज्यादा वॉच फेस मिलते हैं और इसे तीन कलर ऑप्शंस में खरीदा जा सकता है। वॉच की सेल 26 दिसंबर से शुरू होगी।