एयरटेल ने 25 प्रतिशत तक महंगे किए प्रीपेड प्लान, जानें सभी प्लान्स की नई कीमत
भारत की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनियों में शामिल भारती एयरटेल ने अपने लगभग सभी प्रीपेड प्लान्स महंगे कर दिए हैं। टेलिकॉम ऑपरेटर ने जिन प्लान्स की कीमत 25 प्रतिशत तक बढ़ा दी है, उनमें टैरिफ्ड वॉइस प्लान्स, अनलिमिटेड वॉइस प्लान्स और डाटा टॉप-अप्स शामिल हैं। नए प्लान्स यूजर्स के लिए 26 नवंबर से लागू हो जाएंगा, यानी कि मौजूदा कीमत पर रीचार्ज करने के लिए यूजर्स के पास चार दिन का वक्त है।
इतनी बढ़ाई गईं प्लान्स की कीमतें
एयरटेल ने अपने एंट्री-लेवल टैरिफ्ड वॉइस प्लान्स की कीमत 25 प्रतिशत तक बढ़ाई है, वहीं अनलिमिटेड वॉइस बंडल्स की कीमत करीब 20 प्रतिशत तक बढ़ाई गई है। नए बदलाव के बाद एयरटेल के प्रीपेड प्लान्स और रिलायंस जियो और वोडाफोन-आइडिया के प्लान्स की कीमतों में बड़ा अंतर आ गया है। इस तरह कीमत बढ़ाकर एयरटेल की कोशिश अपने एवरेज रेवन्यू प्रति यूजर (ARPU) को 200 रुपये तक ले जाने की है।
दूसरी कंपनियों के प्लान्स भी महंगे होंगे
एयरटेल ने अपने प्रीपेड प्लान्स महंगे कर दिए हैं और ऐसे में रिलायंस जियो और वोडाफोन-आइडिया की ओर से भी ऐसा कदम उठाया जा सकता है। लंबे वक्त से टेलिकॉम कंपनियों के प्लान्स महंगे होने से जुड़ी रिपोर्ट्स सामने आ रही थीं और एयरटेल ने सबसे पहले कीमत से जुड़ा बदलाव किया है। एयरटेल का सबसे सस्ता बेस प्लान 79 रुपये के बजाय 99 रुपये और सबसे महंगा प्लान 2,498 रुपये के बजाय 2,999 रुपये का हो गया है।
इतनी हो गई एयरटेल प्लान्स की कीमत
79 रुपये वाले प्लान के लिए अब 99 रुपये देने होंगे और इसमें 99 रुपये के टॉकटाइम के साथ 200MB डाटा मिलेगा। 149 रुपये वाला प्लान अब 179 रुपये का हो गया है और इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 SMS और 2GB डाटा मिलेगा। 219 रुपये वाला प्लान अब 265 रुपये का हो गया है और इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 SMS और 1GB डेली डाटा मिलेगा। ये सभी प्लान्स 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आते हैं।
पहले जैसे बेनिफिट्स लेकिन कीमत ज्यादा
249 रुपये वाला प्लान 299 रुपये का हो गया है और इसमें 28 दिन तक अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 SMS और 1.5GB डेली डाटा मिलेगा। 298 रुपये वाले प्लान के लिए 359 रुपये देकर यूजर्स को 28 दिन अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 SMS और 2GB डेली डाटा मिलेगा। वहीं, 56 दिन की वैधता वाले 399 रुपये और 449 रुपये के प्लान्स की कीमत अब 449 रुपये और 549 रुपये कर दी गई है और इनमें 1.5GB और 2GB डेली डाटा मिलता है।
इन प्लान्स की कीमत पर भी पड़ा असर
84 दिन की वैलिडिटी वाले 379 रुपये, 598 रुपये और 698 रुपये वाले प्लान्स की कीमत अब 455 रुपये, 719 रुपये और 839 रुपये हो गई है। इनमें अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 SMS के अलावा क्रम से 6GB डाटा, 1.5GB डेली डाटा और 2GB डेली डाटा मिलता है। 365 दिन की वैलिडिटी वाले 1,498 रुपये और 2,498 रुपये वाले प्लान्स अब 1,799 रुपये और 2,999 रुपये के हो गए हैं। इनमें क्रम से 24GB और 2GB डेली डाटा मिलता है।
टॉप-अप्स की कीमत भी बढ़ी
एयरटेल ने अपने टॉप-अप्स भी महंगे किए हैं। 48 रुपये, 98 रुपये और 251 रुपये वाले प्लान्स के लिए अब 58 रुपये, 118 रुपये और 301 रुपये देने होंगे और क्रम से 2GB, 12GB और 50GB डाटा मिलेगा।