आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यहां 5 साल में छीन लेगा 8 लाख नौकरियां- रिपोर्ट
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के जानकार लोग इसके कई संभावित खतरों की बात करते हैं। इसे आने वाले समय में नौकरियों के लिए भी एक बड़ा खतरा बताया जाता है। AI स्टार्टअप OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन ने अपनी कंपनी के AI चैटबॉट ChatGPT को खुद नौकरियों के लिए खतरा बताया था। अब एक रिपोर्ट के अनुसार, अगले 5 सालों में यानी 2028 तक हांगकांग में AI लगभग एक चौथाई लोगों की नौकरी ले लेगा।
कुल कर्मचारियों का 25 प्रतिशत हिस्सा होगा प्रभावित - रिपोर्ट
इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (IT) नौकरियों के लिए भर्ती करने वाले फर्म वेंचरनिक्स की रिपोर्ट के अनुसार, डाटा एंट्री क्लर्क, एडमिनिस्ट्रेटिव विभाग और कस्टमर सर्विस रिप्रेंजेंटटेटिव से जुड़े लोगों की नौकरी को AI से सबसे ज्यादा खतरा है। कहा गया कि आने वाले वर्षों में इनकी नौकरियां खत्म हो जाएंगी। बुधवार को प्रकाशित 2023 हांगकांग सैलरी गाइड के अनुसार, AI आधारित टेक्नोलॉजी लगभग 8 लाख कर्मचारियों या शहर के कुल कर्मचारियों के लगभग 25 प्रतिशत हिस्से को प्रभावित करेगी।
इन क्षेत्रों की नौकरियों को भी प्रभावित करेगा AI
वेंचरनिक्स की रिपोर्ट में कहा गया है कि AI ऐप और सॉफ्टवेयर विभिन्न उद्योगों में प्रवेश कर रहे हैं। ये पारंपरिक रूप से ज्यादा कमाई वाले वकील और अनुवादक के क्षेत्र में पहुंच रहे हैं और इन लोगों को भी प्रभावित कर रहे हैं। ग्राफिक्स डिजाइन और कंटेंट क्रिएटर्स के क्षेत्र से जुड़े लोगों को भी ये प्रभावित कर सकता है। ChatGPT की लॉन्चिंग के बाद से ही इससे नौकरियों के लिए खतरे की आशंका जताई जाने लगी थी।
शिक्षा, चिकित्सा आदि क्षेत्रों के लिए कंपनियों ने लॉन्च किए AI चैटबॉट
शंघाई में एक एंजेल निवेशक यिन रैन ने कहा कि AI से नौकरियों का जान कोई आश्चर्य की बात नहीं है, क्योंकि AI और अन्य डिजिटल टेक्नोलॉजी कई इंडस्ट्री में बड़े बदलाव ला रही हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में शायद ही कोई इंडस्ट्री बचे जो AI से प्रभावित नहीं होगी। चीन में बायडू और सेंसटाइम की मालिक कंपनी अलीबाब सहित अन्य दिग्गज कंपनियां शिक्षा, चिकित्सा, ई-कॉमर्स आदि विभिन्न क्षेत्रों में अपने AI चैटबॉट लॉन्च किए हैं।
AI से 1 महीने में 4,000 नौकरियां जाने का दावा
चैलेंज ग्रे एंड क्रिसमस नाम की एक अमेरिकी कंपनी की हाल की रिपोर्ट के मुताबिक, AI के चलते अमेरिका में पिछले 1 महीने में 4,000 लोगों की नौकरी चली गई है। गोल्डमैन सैक्स ने मार्च में कहा था कि AI ऑटोमेशन से अमेरिका और यूरोपीय संघ में कम से कम 70 प्रतिशत नौकरियां खतरे में हैं। कुछ समय पहले ही IBM के CEO ने कहा था कि उनकी कंपनी में कुछ सालों में 7,800 लोगों की जगह AI ले लेगा।