Page Loader
एडोब प्रीमियर प्रो समेत इन ऐप्स पर है साइबर हमले का खतरा, जारी हुआ अलर्ट
एडोब प्रीमियर प्रो समेत इन ऐप्स पर है साइबर हमले कहा खतरा (तस्वीर: अनस्प्लैश)

एडोब प्रीमियर प्रो समेत इन ऐप्स पर है साइबर हमले का खतरा, जारी हुआ अलर्ट

Jul 15, 2024
07:22 pm

क्या है खबर?

एडोब प्रीमियर प्रो समेत एडोब के कई अन्य सॉफ्टवेयर का उपयोग करने वाले यूजर्स पर साइबर हमले का खतरा मंडल आ रहा है। भारतीय कंप्यूटर आपातकालीन प्रतिक्रिया दल (CERT-In) ने एडोब उत्पादों के यूजर्स के लिए उच्च जोखिम वाली चेतावनी जारी की है। CERT-In के अनुसार, कुछ एडोब सॉफ्टवेयर के अलग-अलग वर्जन में कई खामियां की पहचान की गई हैं, जो यूजर्स के लिए महत्वपूर्ण सुरक्षा जोखिम पैदा करती हैं।

खामियां

इन ऐप्स में हैं खामियां 

प्रभावित उत्पादों में एडोब प्रीमियर प्रो, इनडिजाइन और ब्रिज शामिल हैं। ये खामियां प्रीमियर प्रो के विंडोज और मैकOS के 24.4.1 से पुराने और विंडोज और मैकOS के 23.6.5 से पहले के वर्जन में हैं। इनडिजाइन के विंडोज और मैकOS के ID19.3 से पहले के और विंडोज और मैकOS के ID18.5.2 से पुराने वर्जन में हैं। इसी तरह, ब्रिज के विंडोज और मैकOS के 13.0.7 से पहले के और विंडोज और मैकOS के 14.1 से पहले के वर्जन में हैं।

सुरक्षा

कैसे रहें सुरक्षित?

इन सुरक्षा जोखिमों से बचने के लिए अपने एडोब ऐप्स को नियमित तौर पर अपडेट करें और उसके ऑटो अपडेट को हमेशा ऑन रखें। किसी भी एडोब को इंस्टॉल करने के लिए हमेशा एडोब की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। किसी एडोब ऐप को कभी भी थर्ड-पार्टी वेबसाइट से इंस्टॉल ना करें, इससे सुरक्षा जोखिम का खतरा बना रहता है। अपने विंडोज और मैक ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) को समय-समय पर अपडेट करते रहें।