Page Loader
एडोब ने बदली अपनी नीतियां, यूजर्स ने कंपनी पर लगाए गंभीर आरोप
एडोब ने बदली अपनी नीतियां (तस्वीर: अनस्प्लैश)

एडोब ने बदली अपनी नीतियां, यूजर्स ने कंपनी पर लगाए गंभीर आरोप

Jun 06, 2024
05:50 pm

क्या है खबर?

एडोब ने हाल ही में अपनी नीतियों में बदलाव किया है, जिसके तहत कंपनी यूजर्स के डाटा तक पहुंच प्राप्त कर सकती है। कंपनी की नई नीति को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एडोब सॉफ्टवेयर उपयोग करने वाले यूजर्स ने गहरी चिंता जताई है। अलग-अलग यूजर्स ने एक्स (ट्विटर) पर कंपनी के नियमों एवं शर्तों का स्क्रीनशॉट पोस्ट करते हुए आरोप लगाया है कि कंपनी आवश्यकताओं के बिना उनके संवेदनशील डाटा तक पहुंच प्रदान करने की कोशिश कर रही है।

नियम

क्या हैं एडोब के नए नियम?

अपने नए नियम और शर्तों में एडोब ने कहा है कि वह जरूरत पड़ने पर ऑटोमेटिक और मैनुअल तरीके से यूजर्स के कंटेंट को देख सकती है। कंपनी ने कहा है कि वह ऐसा कंटेंट रिव्यू के लिए करेगी। कंपनी में अपने नियमों में कहा है कि वह सक्रिय नहीं रहने वाले अकाउंट से किसी कंटेंट को डिलीट और उसमें बदलाव कर सकती है। इन नियमों को माने बगैर यूजर्स एडोब के सॉफ्टवेयर का उपयोग नहीं कर सकते हैं।

प्रतिक्रिया

यूजर्स ने दी तीखी प्रतिक्रिया

एडोब के नए नियमों को लेकर सोशल मीडिया पर यूजर्स कड़ी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'नए नियम का मतलब यह है कि मैं फोटोशॉप का उपयोग तब तक नहीं कर सकता, जब तक मुझे इस बात से कोई आपत्ति ना हो कि मैं इससे जो कुछ भी बनाता हूं उस पर कंपनी की पूरी पहुंच हो।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'सॉफ्टवेयर कंपनियां कब से कानून पर प्रवर्तन कंपनियां बन गईं।'