भविष्य की तैयारी, 5G देखकर फोन खरीद रहे हैं भारतीय लोग- स्टडी
भारत में 5G कनेक्टिविटी कब तक आएगी, इस बारे में कोई जानकारी भले ही ना सामने आई हो, लेकिन भारतीय ग्राहक 5G कनेक्टिविटी वाले फोन ही खरीदना चाहते हैं। 25,000 रुपये से ज्यादा कीमत वाले प्रीमियम स्मार्टफोन खरीदते वक्त जिन तीन बातों का सबसे ज्यादा ग्राहक ध्यान रखते हैं, उनमें 5G कनेक्टिविटी भी शामिल है। यह बात मार्केट रिसर्च फर्म साइबरमीडिया रिसर्च (CMR) की एक स्टडी में सामने आई है।
5G रेडी फोन्स पर भरोसा
साइबरमीडिया रिसर्च की स्टडी में सामने आया है कि करीब 83 प्रतिशत भारतीय चाहते हैं कि उनका अगला स्मार्टफोन 5G हो। ऐसे ग्राहकों का मानना है कि 5G की मदद से यूजर्स की ओर से तैयार किया जाने वाला कंटेंट बेहतर हो जाएगा। खासकर शॉर्ट वीडियो प्लैटफॉर्म्स पर 5G के साथ बेहतर अनुभव की उम्मीद ग्राहक कर रहे हैं। CMR ने पाया है कि जिन देशों में 5G सर्विस रोलआउट हो गई है, वहां वीडियो कंटेंट बनाने वाले बढ़े हैं।
भविष्य के लिए तैयार हो फोन
CMR हेड-इंडस्ट्री इंटेलिजेंस ग्रुप प्रभु राम ने कहा कि लोग अपने फोन के साथ भविष्य की टेक्नोलॉजी के लिए तैयार रहना चाहते हैं। उन्होंने कहा, "हमारी स्टडी में सामने आया है कि भारत के ग्राहक इसलिए 5G रेडी फोन खरीदना चाहते हैं, जिसके वे खुद को भविष्य की टेक्नोलॉजी के लिए तैयार कर लें। अगले दो साल में जब 5G उपलब्ध हो जाएगा, यह शॉर्ट वीडियो बनाने और शेयर करने के ट्रेंड को खासकर युवाओं के बीच तेजी से बढ़ाएगा।"
बिके लाखों 5G स्मार्टफोन्स
मार्केट रिसर्च फर्म CMR की मानें तो 2020 में भारत में 22 लाख से 25 लाख 5G स्मार्टफोन्स खरीदे गए। फेस्टिव सीजन सेल के दौरान भी 5G फोन्स की मांग ज्यादा देखने को मिली। इंटरनेशनल डेटा कॉर्पोरेशन (IDC) के डेटा में सामने आया है कि केवल अक्टूबर महीने में पांच लाख से ज्यादा 5G स्मार्टफोन्स की बिक्री भारत में हुई। 5G की मदद से वीडियो अपलोड या स्ट्रीम करना कई गुना तेज और आसान हो जाएगा।
मिडरेंज सेगमेंट में आएंगे 5G फोन
भारत में तेजी से बढ़ रही 5G फोन्स की मांग के साथ अगले साल हाई-एंड के अलावा 5G कनेक्टिविटी वाले मिडरेंज फोन भी लॉन्च होंगे। मीडियाटेक के नए 5G रेडी डायमेंसिटी 1,000+ चिप के साथ 2021 की शुरुआत में अफॉर्डेबल 5G फोन्स लॉन्च होने की उम्मीद की जा रही है। बता दें, स्टडी के लिए CMR ने 18 से 35 साल के बीच उम्र वाले 5,000 ग्राहकों से बात की, जिनमें भारत, चीन और वेस्टर्न यूरोप के लोग शामिल थे।
क्या आपको खरीदना चाहिए 5G फोन?
भारत में 5G की शुरुआत 2021 के आखिर तक हो सकती है लेकिन इसे देशभर में पहुंचने में कम से कम दो साल और लगेंगे। अगर आप लंबे वक्त तक एक फोन इस्तेमाल करते हैं तो 5G रेडी फोन लेना समझदारी भरा फैसला होगा।