ब्लूटूथ कॉलिंग वाली 5 स्मार्टवॉच, कीमत 5,000 रुपये से भी कम
स्मार्टवॉच में दिए जाने वाले हेल्थ मॉनिटरिंग फीचर्स, आकर्षक डिजाइन और कॉलिंग जैसे फीचर्स इसे उपयोगी वियरेबल बना रहे हैं। ऐपल वॉच, सैमसंग गैलेक्सी वॉच और गूगल की पिक्सल वॉच आदि बेहतरीन प्रीमियम स्मार्टवॉच हैं, लेकिन इनकी कीमत एक सामान्य स्मार्टफोन से भी ज्यादा है। इसलिए इन स्मार्टवॉच को सभी लोग नहीं खरीद सकते। ऐसे में हम आपको 5,000 रुपये से कम कीमत में ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ आने वाली स्मार्टवॉचेज के बारे में बता रहे हैं।
बोट प्रिमिया वॉच
बोट कंपनी की प्रिमिया वॉच गोल डिजाइन के साथ आने वाली स्मार्टवॉच है। इसमें 1.39 इंच की गोल AMOLED डिस्प्ले दी गई है। इस वॉच में वॉयस असिस्टेंट, ऑक्सीजन लेवल चेक करने के लिए SpO2, हार्ट रेट मॉनिटरिंग और तनाव को मॉनिटर करने वाला फीचर मिलता है। गूगल फिट और ऐपल हेल्थ को सपोर्ट करने वाली यह वॉच ब्लैक और ओसियन ब्लू रंग में उपलब्ध है। इसमें ब्लूटूथ कालिंग फीचर दिया गया है और इसकी कीमत 5,000 रुपये है।
नॉइस हालो प्लस
नॉइस ब्रांड की हालो प्लस AMOLED मेटल स्मार्टवॉच मेटैलिक स्ट्रैप के साथ आती है। इसमें 1.46 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है। यह हार्ट रेट, स्लीप, SpO2 और स्ट्रेस मॉनिटर फीचर के साथ आती है और IP68 वाटर और डस्ट रेसिस्टेंस है। इसमें 100 से अधिक वॉच फेस और स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं। ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ आने वाली इस वॉच की कीमत 4,999 रुपये है। यह घड़ी सिल्वर, ब्लू और ब्लैक 3 कलर में उपलब्ध है।
पेबल कॉसमॉस एंड्यूर
पेबल ब्रांड की इस घड़ी में 1.46 इंच की AMOLED डिस्प्ले और ब्लूटूथ कॉलिंग है। यह IP68 वॉटरप्रूफ स्मार्टवॉच है। जेड ब्लैक, मिलिट्री ग्रीन और ग्लेशियर ब्लू समेत 3 रंगों में उपलब्ध इस वॉच को 4,699 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसमें हेल्थ से जुड़े स्लीप मॉनिटर, ब्लड प्रेशर मॉनिटर, स्टेप्स पेडोमीटर जैसे फीचर्स मिल जाते हैं। यह एंड्रॉयड और iOS दोनों को सपोर्ट करती है। इसमें कॉल, मैसेज, मेल, व्हाट्सऐप और सोशल मीडिया के नोटिफिकेशन मिलते हैं।
फायर बोल्ट इंविंसिबल प्लस
एक्टिविटी ट्रैकिंग और हेल्थ मॉनिटरिंग फीचर के साथ आने वाली फायर बोल्ट इंविंसिलबल प्लस 9 बेहतरीन कलर विकल्प के साथ आती है। इसमें 1.43 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है। ब्लूटूथ कॉलिंग, 5 इनबिल्ट गेम, वॉयस असिस्टेंट 4GB इनबिल्ट स्टोरेज जैसे फीचर्स के साथ आने वाली इस वॉच की कीमत 4,499 रुपये है। इस वॉच से ईयरबड्स को कनेक्ट किया जा सकता है। वॉच फेस बदलने और मीनू नेविगेट करने के लिए इसमें रोटेटिंग क्राउन दिया गया है।
क्रॉसबीट्स इग्नाइट स्पेक्ट्रा
यह स्मार्टवॉच लुक के मामले में ऐपल वॉच की तरह आयताकार डिजाइन वाली है। यह ब्लैक और ग्रीन 2 कलर विकल्पों में उपलब्ध है। इसमें 650 निट्स ब्राइटनेस वाली स्क्रीन दी गई है। यह वॉच AI आधारित हेल्थ मैट्रिक्स और हेल्थ मॉनिटरिंग फीचर के साथ ही ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ आती है। स्पेक्ट्रा प्लस मॉडल में 150 गाने स्टोर किए जा सकते हैं और ईयरबड्स को कनेक्ट किया जा सकता है। इसकी कीमत 2,999 रुपये है।