एकसाथ फोल्ड और रोल होने वाला फोन दिखा, जल्द हो सकता है लॉन्च
क्या है खबर?
फोल्डेबल स्मार्टफोन्स से जुड़े इनोवेशन की बात हो तो चाइनीज कंपनियां कुछ नया करने में पीछे नहीं रहतीं।
अब TCL की ओर से एक बिल्कुल नए फोल्डेबल फोन का डिजाइन टीज किया गया है, जिसे 3-इन-1 फोल्ड 'n' रोल स्मार्टफोन नाम दिया गया है।
नाम से ही साफ है कि यह स्मार्टफोन एकसाथ फोल्ड और रोल दोनों किया जा सकता है, जिससे इसे एक या दो नहीं बल्कि तीन फॉर्म फैक्टर्स में इस्तेमाल किया जा सकेगा।
डिजाइन
ड्रैगन हिंज वाला फोल्डेबल डिवाइस
नए फोल्ड 'n' रोल स्मार्टफोन में एक खास तरह का ड्रैगन हिंज दिया गया है।
यह हिंज इससे पहले सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड 2 या शाओमी के Mi मिक्स फोल्ड में दिखे फोल्डिंग मैकेनिज्म जैसा हो सकता है।
फैबलेट डिजाइन सबसे पहले सैमसंग की गैलेक्सी नोट सीरीज के डिवाइसेज में देखने को मिला था।
TCL ने इस फॉर्म फैक्टर को 'फैबलेट' नाम दिया है और इस डिजाइन को सामान्य स्मार्टफोन्स से बड़ा लेकिन टैबलेट्स के मुकाबले छोटा माना जाता है।
स्क्रीन
डिवाइस में मिलेगा 10 इंच तक स्क्रीन साइज
TCL के फोल्डेबल स्मार्टफोन में बाईं ओर मिलने वाले एक्सट्रा स्क्रीन स्पेस को बाहर की ओर स्लाइड कर इसका डिस्प्ले साइज बढ़ाया जा सकेगा।
10 इंच के डिस्प्ले वाले इस मोड को TCL टैबलेट मोड नाम दे रही है।
इसे यूजर्स 6.87 इंच के फोन, 8.85 इंच के फैबलेट और 10 इंच के टैबलेट के तरह इस्तेमाल कर सकते हैं।
हालांकि, कंपनी ने अपने फ्लेक्सिबल डिस्प्ले टेक वाले पहले कॉमर्शियल डिवाइस को इस साल लॉन्च करने की बात कही है।
फोल्डेबल
इनोवेशंस के लिए अब भी जगह
कंपनी ने कहा कि फोल्डेबल डिवाइस के 'टेक्निकल स्पेसिफिकेशंस अब भी एक्सप्लोर किए जा रहे हैं', यानी कि नए डिजाइन को मार्केट में उतारने से पहले कंपनी पूरा वक्त लेगी।
हालांकि, अगर नया फोल्डेबल डिवाइस मार्केट में एग्रेसिव प्राइसिंग के साथ लाया जाए तो यह अफॉर्डेबल फोल्डेबल सेगमेंट की जरूरत पूरी कर सकता है।
अच्छी बात यह है कि TCL जैसी कंपनियां फोल्डेबल डिस्प्ले के साथ अब भी प्रयोग कर रही हैं और इनोवेशन की गुंजाइश तलाश रही हैं।
जानकारी
इनोवेशन के बावजूद LG को नुकसान
इनोवेटिव प्रोडक्ट्स से हमेशा फायदा ही हो, ऐसा नहीं है। रोटेटिंग फोन विंग और ड्यूल स्क्रीन LG थिंक लाने के बावजूद LG को अपना मोबाइल बिजनेस बंद करना पड़ा है और कंपनी अब नए स्मार्टफोन्स नहीं बनाएगी।