Page Loader
योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ की आलोचना पर लालू प्रसाद, ममता बनर्जी और अखिलेश यादव को घेरा
योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ की आलोचना करने पर जवाब दिया

योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ की आलोचना पर लालू प्रसाद, ममता बनर्जी और अखिलेश यादव को घेरा

लेखन गजेंद्र
Feb 19, 2025
03:15 pm

क्या है खबर?

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को विधानसभा में प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ की आलोचना करने पर लालू प्रसाद यादव, ममता बनर्जी और अखिलेश यादव पर निशाना साधा। उन्होंने बजट सत्र के दौरान बोलते हुए कहा कि महाकुंभ प्रदेश सरकार का नहीं बल्कि समाज का आयोजन है और उनके बयानों से हिंदू समुदाय की भावनाएं आहत हुई हैं। उन्होंने कहा कि गलत सूचना फैलाकर सबसे बड़े धार्मिक समागम को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है।

निशाना

महाकुंभ को बदनाम करते हैं और छिपकर डुबकी लगाते हैं- योगी

योगी ने राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान कहा, "लालू ने कहा कि यह फालतू का कुंभ है। उन्होंने सनातन धर्म पर निशाना साधा। महाकुंभ का विरोध करने वाले नेताओं ने कुंभ में छिपकर डुबकी लगाई। समाजवादी पार्टी ने महाकुंभ के खिलाफ असभ्य शब्दों का इस्तेमाल किया।" ममता के बयान पर उन्होंने पूछा, " यह क्या बयान है ?" उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी पहले दिन से ही महाकुंभ के आयोजन के खिलाफ बोल रही है।

विवाद

लालू, ममता और अखिलेश ने क्या कहा था?

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने महाकुंभ को फालतू बताया था। वहीं, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को विधानसभा में महाकुंभ को मृत्यु कुंभ बताया था। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने ममता बनर्जी के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने जनता का पैसा बर्बाद करने के लिए महाकुंभ शब्द गढ़ा है।