
मुसलमानों को लेकर योगी आदित्यनाथ और नरेंद्र मोदी की राय अलग? अखिलेश ने कसा तंज
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक दिन पहले ANI पॉडकास्ट में मुस्लिम परिवारों के बीच हिंदू परिवार के असुरक्षा की बात कही थी, जिस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बयान भारी पड़ रहा है।
दरअसल, योगी ने घनी मुस्लिम आबादी के बीच में बसे कम हिंदू परिवारों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई थी।
इसके विपरीत प्रधानमंत्री मोदी ने एक बार कहा था कि उनका घर मुस्लिम परिवारों से घिरा था और वे साथ में त्योहार मनाते थे।
अंतर
दोनों के बयानों में क्या है दिख रहा अंतर?
योगी ने पॉडकास्ट में कहा था, "100 परिवारों के बीच में 1 हिंदू की बात छोड़िए, 100 मुस्लिम परिवारों के बीच में 50 हिंदू सुरक्षित रख सकता है क्या? नहीं रह सकता।"
वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था, "मेरा जो घर था, वहां मेरे अलग-बगल सारे मुस्लिम परिवार थे। तो हमारे घर में ईद भी मनती थी और भी त्योहार होते थे। मेरे घर ईद के दिन खाना नहीं पकता था, सारे मुस्लिम परिवारों से मेरे यहां खाना आता था।"
जानकारी
अखिलेश यादव ने साझा किया है वीडियो
दोनों बयानों का वीडियो उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने साझा किया है। उन्होंने इस पर कटाक्ष करते हुए लिखा, "दोनों इंजन आपस में लड़ रहे हैं।" प्रधानमंत्री मोदी का वीडियो वाराणसी का है, जहां उन्होंने एक मीडिया साक्षात्कार में यह कहा था।
ट्विटर पोस्ट
मोदी और योगी के बयानों का वीडियो अखिलेश यादव ने साझा किया
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) March 27, 2025