यौन उत्पीड़न मामला: WFI अध्यक्ष ब्रजभूषण शरण ने इस्तीफा देने से किया इनकार
महिला खिलाड़ियों के यौन उत्पीड़न का आरोप झेल रहे भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष ब्रजभूषण शरण सिंह ने इस्तीफा देने से इंकार कर दिया है। उन्होंने कहा, "इस्तीफा देने का कोई सवाल ही नहीं है। मैंने प्रधानमंत्री कार्यालय और गृह मंत्री से कोई बात नहीं की है।" उन्होंने कहा कि वह 4ः00 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। उनका यह बयान केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के पहलवानों के साथ चार घंटे बैठक करने के बाद आया है।
आज WFI को देना है अपना जवाब
अनुराग ठाकुर ने बैठक में प्रदर्शनकारी खिलाड़ियों से इंतजार करने को कहा क्योंकि शुक्रवार को WFI को अपना जवाब देना है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, WFI अपने जवाब में यौन उत्पीड़न और वित्तीय अनियमितता समेत सभी आरोपों से मुकर सकता है। बता दें, दिल्ली के जंतर-मंतर पर तीन दिन से धरने पर अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया समेत अन्य कुश्ती खिलाड़ी WFI अध्यक्ष का इस्तीफा मांग रहे हैं।