
पश्चिम बंगाल: चौथे चरण में 44 सीटों पर मतदान जारी, सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त
क्या है खबर?
पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के चौथे दौर के लिए आज सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है।
हावड़ा, दक्षिण 24 परगना, हुगली, अलीपुरदौर और कूच बिहार जिले की 44 विधानसभा सीटों पर कुल 1,15,81,022 मतदाता 373 उम्मीदवारों की सियासी किस्मत का फैसला करेंगे।
आज के चरण में केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो, ममता सरकार में मंत्री रहे पार्थ चटर्जी, अरुप बिस्वास और क्रिकेटर से राजनेता बने मनोज तिवारी का सियासी भविष्य दांव पर लगा है।
विधानसभा चुनाव
किस जिले की कितनी सीटों पर मतदान?
शनिवार को हावड़ा जिले की नौ विधानसभा सीटों पर, दक्षिण 24 परगना जिले की 11, अलीपुरदौर की पांच, कूच बिहार की नौ और हुगली जिले 10 विधानसभाओं पर मतदान हो रहा है।
हिंसा की घटनाओं के बीच बंगाल में अब तक के तीनों चरणों में लगभग 80 फीसदी मतदान हुआ है। पहले चरण में 30 सीटों पर 84.3 प्रतिशत, दूसरे चरण में 80.43 प्रतिशत और तीसरे चरण में 77.68 प्रतिशत वोट डाले गए थे।
पश्चिम बंगाल
सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त
बंगाल चुनावों में हिंसा की घटनाओं को देखते हुए चुनाव आयोग ने सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए हैं।
आयोग ने बताया कि उसने चौथे चरण के मतदान के दौरान सुरक्षा के लिए केंद्रीय बलों की 789 कंपनियों को तैनात किया है। हर कंपनी में अधिकारियों समेत 100 जवान शामिल होते हैं।
इनमें से सबसे ज्यादा 187 कंपनियां कूच बिहार जिले में तैनात रहेगी, जहां पर चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा के प्रदेश प्रमुख दिलीप घोष पर हमला हुआ था।
विधानसभा चुनाव
पिछली बार तृणमूल ने जीती थी 44 में 39 सीटें
2016 के विधानसभा चुनावों में तृणमूल कांग्रेस ने इन 44 में से 39 सीटें अपने नाम की थी।
इस प्रदर्शन को दोहराने के लिए खुद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी ने चुनाव प्रचार की कमान संभाली थी।
दूसरी तरफ भाजपा ने इस चरण के मतदान से पहले प्रचार के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मैदान में उतारा था।
विधानसभा चुनाव
प्रधानमंत्री की रिकॉर्ड मतदान की अपील
प्रधानमंत्री मोदी ने पश्चिम बंगाल के मतदाताओं से विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में रिकॉर्ड मतदान करने की अपील की है। उन्होंने खासकर युवाओं और महिलाओं से रिकॉर्ड संख्या में वोट डालने की अपील की है।
बता दें कि इस चरण में महिलाओं की भूमिका अहम होने वाली है। दक्षिण 24 परगना जिले की जिन 11 विधानसभा सीटों पर आज मतदान हो रहा है, वहां महिला मतदाताओं की संख्या पुरुषों से अधिक है।
विधानसभा चुनाव
2 मई को आएंगे चुनावों के नतीजे
पश्चिम बंगाल में कुल आठ चरणों में विधानसभा चुनाव संपन्न होंगे। 27 मार्च को पहले, 1 अप्रैल को दूसरे और 6 अप्रैल को तीसरे चरण के लिए मतदान हो चुका है।
आज चौथे दौर का मतदान है और आज के बाद 17 अप्रैल, 22 अप्रैल, 26 अप्रैल और 29 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे और 2 मई को चुनावों के नतीजे घोषित होंगे।
इस दिन बंगाल के साथ-साथ केरल, असम, तमिलनाडु और पुडुचेरी विधानसभा चुनाव के परिणामों का ऐलान होगा।