LOADING...
सावरकर के पौत्र ने कहा- राहुल के खिलाफ FIR करूंगा, उद्धव माफी के लिए मजबूर करें
वीर सावरकर के पौत्र रंजीत सावरकर राहुल गांधी के खिलाफ केस दर्ज करवाएंगे (तस्वीर: फेसबुक/@ranjitsavarkar)

सावरकर के पौत्र ने कहा- राहुल के खिलाफ FIR करूंगा, उद्धव माफी के लिए मजबूर करें

लेखन गजेंद्र
Mar 28, 2023
02:00 pm

क्या है खबर?

कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा दिए गए बयान पर वीर सावरकर के पौत्र रंजीत सावरकर ने कहा कि वह राहुल के खिलाफ मामला दर्ज करवाएंगे। रंजीत ने मामले पर महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से भी मांग की कि वे राहुल को माफी मांगने पर मजबूर करें। रंजीत ने ANI से कहा, "राहुल हर बार जब अपमान करते हैं तो हम कानूनी कार्रवाई करते हैं। उनको कोर्ट से नोटिस भी गए। इस बार भी FIR करूंगा।"

बयान

बाला साहेब ने जूतों मारो अभियान चलाया था- रंजीत सावरकर

रंजीत सावरकर ने कहा, "उद्धव ठाकरे और संजय राउत जी वीर सावरकर जी का व्यक्तिगत तौर पर सम्मान करते हैं, लेकिन ऐसे मामलों में सिर्फ सम्मान ही नहीं, काम भी करना चाहिए। बाला साहेब ने जूतो मारो अभियान किया था। उद्धव ठाकरे जी ने भी 2018 में राहुल गांधी को जूते मारने की बात कही थी। मैं जूते मारने की बात नहीं कर रहा, लेकिन वो राहुल गांधी या कांग्रेस को माफी मांगने पर मजबूर कर सकते हैं।"

जानकारी

क्या कहा था राहुल गांधी ने?

एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अपने बयान पर माफी मांगने के सवाल पर राहुल ने कहा था, "मेरा नाम सावरकर नहीं है, मैं गांधी हूं। गांधी माफी नहीं मांगते हैं।" उद्धव ठाकरे और सांसद संजय राउत भी बयान पर नाराजगी जता चुके हैं।

Advertisement

ट्विटर पोस्ट

सुनिए उद्धव ठाकरे को लेकर क्या बोले रंजीत सावरकर

Advertisement