LOADING...
रायबरेली: स्वामी प्रसाद मौर्य को माला पहनाने के बहाने युवक ने हमला किया, समर्थकों ने पीटा
स्वामी प्रसाद मौर्य पर रायबरेली में हमला

रायबरेली: स्वामी प्रसाद मौर्य को माला पहनाने के बहाने युवक ने हमला किया, समर्थकों ने पीटा

लेखन गजेंद्र
Aug 06, 2025
01:39 pm

क्या है खबर?

उत्तर प्रदेश के रायबरेली में अपनी जनता पार्टी के अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य पर हमला हुआ है। उनको एक युवक ने माला पहनाने के बहाने थप्पड़ मारा और भाग गया। घटना सारस चौराहे पर उस समय हुई, जब मौर्य अपने समर्थकों का स्वागत स्वीकार करने गाड़ी से उतरे थे। तभी एक युवक ने पीछे से उनको माला पहनाई और एक सिर पर एक थप्पड़ मारकर भागने लगा। मौर्य के समर्थकों ने उसे पकड़कर वहीं धुन दिया।

पिटाई

पुलिस भी नहीं बचा सकी

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें एक युवक उनको थप्पड़ मारकर भागते दिख रहा है, तभी उसे समर्थक दौड़ा लेते हैं। इस दौरान दोनों लोगों को पकड़कर समर्थक खूब पीटते हैं। मौके पर पुलिस होने के बावजूद वे युवकों को बचा नहीं पाते और युवक घायल हो गए। वीडियो में पुलिसकर्मियों की वर्दी पर खून दिख रहा है। मौर्य का कहना है कि हमला करने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गुंडे करणी सेना के लोग हैं।

ट्विटर पोस्ट

घटना का वीडियो

ट्विटर पोस्ट

समर्थकों ने हमला करने वालों को पीटा (सावधान- वीडियो में गालियों का उपयोग है)

जानकारी

मौर्य पर पहले भी हो चुके हैं हमले

कांवड़ियों, रामचरितमानस और मंदिर-मस्जिद विवादों पर विवादित टिप्पणियों के कारण मौर्य अक्सर हिंदू संगठनों के निशाने पर रहते हैं। उन पर पहले भी हमले हो चुके हैं। हाल में कांवड़ियों पर दिए बयान के बाद लखनऊ में उनके आवास के बाहर सुरक्षा बढ़ाई गई है।