Page Loader
उत्तर प्रदेश: शिक्षा मंत्री गुलाब देवी की काफिले की कार आपस में टकराई, घायल हुईं
उत्तर प्रदेश की शिक्षा मंत्री गुलाब देवी हादसे में घायल

उत्तर प्रदेश: शिक्षा मंत्री गुलाब देवी की काफिले की कार आपस में टकराई, घायल हुईं

लेखन गजेंद्र
Jul 08, 2025
05:33 pm

क्या है खबर?

उत्तर प्रदेश के हापुड़ में काफिले की कार आपस में टकराने से माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी घायल हो गईं। उन्हें रामा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा मंगलवार दोपहर को राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-9) पर छिजारसी चौकी के पास हुआ। हादसे के समय राज्य मंत्री गुलाब देवी दिल्ली से अमरोहा जा रही थीं। हादसे की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंच गए। मंत्री की कार का चालक भी घायल हो गया है।

हादसा

कैसे हुआ हादसा?

पुलिस ने बताया मंत्री का काफिला अमरोहा जा रहा था और उनके आगे पुलिस जीप चल रही थी। छिजारसी टोल प्लाजा के पास एक निजी वाहन ने अचानक ब्रेक लगाया तो जीप को भी ब्रेक लगाना पड़ा। इसके बाद पीछे की 3 गाड़ियों ने भी अचानक ब्रेक लगाया, जिससे मंत्री गिर पड़ीं और उनके सिर पर चोट लग गई। चंदौसी से 70 वर्षीय भाजपा विधायक गुलाब देवी के चालक और अन्य कर्मचारी भी घायल हैं। गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हुई हैं।

ट्विटर पोस्ट

मंत्री की कार क्षतिग्रस्त

ट्विटर पोस्ट

भाजपा नेता ने जानकारी दी