Page Loader
कांग्रेस के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष अजय राय 50 गाड़ियों का काफिला लेकर लखनऊ पहुंचे, देखें वीडियो
कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय काफिले के साथ लखनऊ पहुंचे (तस्वीर: एक्स/@KunalChoudhary_)

कांग्रेस के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष अजय राय 50 गाड़ियों का काफिला लेकर लखनऊ पहुंचे, देखें वीडियो

लेखन गजेंद्र
Aug 24, 2023
03:41 pm

क्या है खबर?

कांग्रेस के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष अजय राय गुरुवार को वाराणसी से लखनऊ जाने का एक वीडियो एक्स पर साझा किया है। वीडियो में गाड़ियों का काफिला राष्ट्रीय राजमार्ग से गुजर रहा है। इस दौरान एक मिनट तक 50 से अधिक गाड़ियां काफिले में निकलीं। राय ने लखनऊ में आधिकारिक रूप से पद ग्रहण किया। उन्होंने एक्स पर लिखा, 'बाबा श्री काशी विश्वनाथ का आशीर्वाद लेकर हम सब लखनऊ पहुंच रहे है...! हर-हर महादेव।'

काफिला

पूर्वांचल का मजबूत चेहरा माने जाते हैं राय

कांग्रेस ने पिछले दिनों अध्यक्ष बनने के 10 महीने बाद बृजलाल खाबरी को पद से हटाकर वाराणसी के अजय राय को उत्तर प्रदेश कांग्रेस की कमान सौंपी थी। राय पूर्वांचल में कांग्रेस का मजबूत चेहरा माने जाते हैं। राय 2014 और 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ वाराणसी से चुनाव लड़ चुके हैं। राय 5 बार विधायक रह चुके हैं। 53 वर्षीय राय पद ग्रहण करते ही नई टीम की घोषणा करेंगे।

ट्विटर पोस्ट

अजय राय का 50 से अधिक गाड़ियों का काफिला