उत्तर प्रदेश: बहराइच हिंसा के एनकाउंटर पर समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने उठाया सवाल, क्या कहा?
उत्तर प्रदेश के बहराइच में रविवार को दुर्गा मूर्ति विसर्जन के दौरान हुई हिंसा के मामले में पुलिस ने गुरुवार को 2 आरोपियों को मुठभेड़ में घायल कर पकड़ा है। इसको लेकर सवाल उठने लगे हैं। समाजवादी पार्टी (SP) के प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "लगातार इस प्रकार की घटनाएं सरकार की नाकामी के कारण हैं। सरकार अपनी नाकामी छिपाने के लिए एनकाउंटर कर रही हैं। आखिरकार वे शांतिपूर्ण तरीके से कार्यक्रम संपन्न क्यों नहीं करवा पाए?"
कांग्रेस ने फर्जी एनकाउंटर बताया
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा, "सरकार शुरू से ही फर्जी एनकाउंटर चला रही है, चाहे मंगेश यादव का हो या फिर अजित प्रताप सिंह का। ये केवल अपनी कमियों को छिपाने के लिए है। पूरी सरकार फेल है, सरकार ने कोई इंतजाम नहीं किया, ये केवल दंगा और फर्जी एनकाउंटर कराती है।" आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने कहा कि भाजपा हारने पर नफरत फैलाती है, उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था ठीक नहीं है।
सुनिए, क्या बोले अखिलेश यादव
अजय राय ने क्या कहा
क्या है बहराइच हिंसा का मामला?
जिले के महराजगंज इलाके में हरदी थाने के अंतर्गत रेहुआ मसूर गांव में रविवार शाम को दुर्गा मूर्ति का विसर्जन किया जा रहा था। इस दौरान जुलूस में संगीत भी बज रहा था। जुलूस जैसे ही महराजगंज बाजार पहुंचा तो यहां कथित तौर पर जुलूस पर पथराव शुरू हो गया और गोली चलाई गई। एक गोली जुलूस में शामिल राम गोपाल मिश्र को लगी, जिनकी मौत हो गई। इसके बाद इलाके में तनाव फैल गया और आगजनी शुरू हो गई।
आज 2 आरोपियों को मारी गई है गोली
पुलिस ने बहराइच हिंसा और रामगोपाल मिश्रा की हत्या के आरोपी सरफराज समेत 5 आरोपियों को गुरुवार को गिरफ्तार किया है, जिसमें 2 लोग सरफराज और तालिब को गोली मारी गई है। बहराइच की पुलिस अधिकारी का कहना है कि आरोपियों ने नानपारा में हथियार बरामदगी के दौरान उन पर हमला किया, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में गोली मारी गई। फिलहाल, सरफराज और तालिब के पैर में गोली लगी है, जिनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।