
शिक्षक से नेता बने अवध ओझा, अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में आम आदमी पार्टी में शामिल
क्या है खबर?
प्रसिद्ध शिक्षक और मोटिवेशनल स्पीकर अवध ओझा राजनीति में आ गए हैं। उन्होंने सोमवार को आम आदमी पार्टी (AAP) की सदस्यता ग्रहण की।
पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उनको पटका पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी मौजूद रहे।
इस मौके पर अवध ओझा ने कहा कि अगर उन्हें राजनीति और शिक्षा में एक चुनना हो तो वह शिक्षा चुनेंगे और राजनीति में आकर शिक्षा का विकास उनका सर्वोत्तम उद्देश्य है।
ट्विटर पोस्ट
सुनिए, क्या बोले अवध ओझा
दिल्ली की शिक्षा क्रांति से प्रभावित होकर शिक्षा क्षेत्र के दिग्गज श्री Avadh Ojha जी आज Aam Aadmi Party परिवार का हिस्सा बन रहे हैं। @ArvindKejriwal जी की Press Conference l LIVE https://t.co/AOFzE9bLFS
— AAP (@AamAadmiParty) December 2, 2024
पहचान
कौन हैं अवध ओझा?
अवध प्रताप ओझा उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के निवासी हैं। वे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों के बीच ओझा सर के नाम से मशहूर हैं।
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) परीक्षाओं में चुनौतियों का सामना करने के बाद उन्होंने इलाहाबाद में पढ़ाना शुरू किया था। वे UPSC कोच, यूट्यूबर और प्रसिद्ध शिक्षक हैं।
कोरोना वायरस के दौरान जब कक्षाएं निलंबित हो गई तो उन्होंने यूट्यूब पर पढ़ाना शुरू किया और लोकप्रिय हुए। उनकी IAS अकादमी भी है।
जानकारी
दिल्ली में अगले साल है विधानसभा चुनाव
दिल्ली में मौजूदा 7वीं विधानसभा का कार्यकाल 15, फरवरी 2025 में समाप्त हो रहा है। ऐसे में दिसंबर के अंत या जनवरी की शुरूआत में चुनाव की घोषणा हो सकती है। दिल्ली में 70 विधानसभा सीटें हैं और यहां 3 बार से AAP सरकार है।