Page Loader
समाजवादी पार्टी के विधायक इंद्रजीत सरोज बोले- हिंदुओं के भगवान कमजोर, दलितों के भगवान सिर्फ अंबेडकर
समाजवादी पार्टी के विधायक इंद्रजीत सरोज ने कहा कि हिंदुओं के भगवान कमजोर

समाजवादी पार्टी के विधायक इंद्रजीत सरोज बोले- हिंदुओं के भगवान कमजोर, दलितों के भगवान सिर्फ अंबेडकर

लेखन गजेंद्र
Apr 15, 2025
12:32 pm

क्या है खबर?

उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी (SP) के विधायक इंद्रजीत सरोज ने मंगलवार को कहा कि हिंदुओं के भगवान कमजोर हैं और दलितों के भगवान सिर्फ डॉ भीमराव अंबेडकर हैं। उन्होंने ANI से मंगलवार को कहा, "712 ईसवीं में मुहम्मद बिन कासिम अरब से आया और देश को लूटा... महमूद गजनवी अफगानिस्तान से आया और 17 बार सोमनाथ मंदिर को लूटा। मुहम्मद गौरी ने भी देश को लूटा। तब यहां के देवी-देवता या भगवान उस समय क्या करते रहे?"

बयान

हमारे देवी-देवताओं को मुसलमानों को श्राप देना चाहिए था- सरोज

प्रयागराज के मंझनपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक सरोज ने आगे कहा, "भगवान को श्राप दे देना चाहिए था, जिससे मुसलमान भस्म हो जाते, मर जाते, अंधे हो जाते, लूले-लंगड़े हो जाते, अपाहिज हो जाते। इसका मतलब, कुछ न कुछ देवी-देवताओं में कमी है। हमारे देवी-देवता ताकतवर नहीं थे, उनको श्राप देना चाहिए। दलित, पिछड़े और अल्पसंख्यकों (PDA) के भगवान तो डॉ अंबेडकर हैं और उनको डॉ अंबेडकर को मानना चाहिए।" सरोज एक जनसभा में भी यही बात कह चुके हैं।

ट्विटर पोस्ट

समाजवादी पार्टी के विधायक का बयान