केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान मिले कोरोना वायरस संक्रमित, अस्पताल में भर्ती
देश के सियासी हलके में कोरोना वायरस का प्रसार बड़ी तेजी से हो रहा है। रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सहित कई राजनेताओं के संक्रमण की पुष्टि होने के बाद मंगलवार को केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी वायरस की चपेट में आ गए हैं। सुबह जांच कराने के बाद उनके संक्रमण की पुष्टि हो गई है। इसको लेकर उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बनी हुई है।
धर्मेंद्र प्रधान ने ट्वीट कर दी जानकारी
धर्मेंद्र प्रधान ने शाम को ट्वीट कर खुद के संक्रमित होने की जानकारी दी। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'कोविड-19 के लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया, जिसमें मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। डॉक्टरों की सलाह पर मैं अस्पताल में भर्ती हूं और स्वस्थ हूं।'
कर्मचारी के संक्रमण की पुष्टि होने के बाद खुद को किया था क्वारंटाइन
रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को उनके एक कर्मचारी के कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी। उसके बाद उन्होंने एहतियात के तौर पर खुद को क्वारंटाइन कर लिया था। मंगलवार को उन्होंने खुद की जांच के लिए सैंपल दिया था। जिसमें उनके भी संक्रमण की पुष्टि हो गई है। इससे पहले उन्होंने गत 29 जुलाई को आयोजित हुई कैबिनेट की बैठक में भी हिस्सा नहीं लिया था। अब उनके संपर्क में आए लोगों को भी क्वारंटाइन किया जा रहा है।
ये मुख्यमंत्री भी हो चुके हैं कोरोना वायरस से संक्रमित
बता दें कि केंद्रीय मंत्री प्रधान से पहले कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येडियुरप्पा भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। उन्होंने कहा था कि उनकी तबियत ठीक है, लेकिन डॉक्टरों की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हैं। उन्होंने उनके संपर्क में आए सभी लोगों से क्वारंटाइन होने तथा तबीयत बिगड़ने पर जांच कराने की अपील की है। इसी तरह कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के भी संक्रमण की हो चुकी है। उनका भी उपचार चल रहा है।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री की फिर पॉजीटिव आई रिपोर्ट
पिछले 10 दिनों से कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज करवा रहे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की एक और रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। ऐसे में उन्हें कुछ दिन और अस्पताल में बिताने होंगे। वह भोपाल स्थित चिरायु मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में 25 जुलाई से भर्ती हैं। मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि मुख्यमंत्री चौहान की कोरोना वायरस की जांच रिपोर्ट सोमवार को फिर से पॉजिटिव आई है।
इन नेताओं के भी हो चुकी है कोरोना संक्रमण की पुष्टि
तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित के भी संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। उनके निजी स्वामित्व वाले कावेरी अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। इसी तरह गत रविवार को उत्तर प्रदेश के तकनीकी शिक्षा मंत्री कमल रानी वरुण (62) की संक्रमण से मौत हो गई थी। इसके अलावा दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन, तमिलनाडु के बिजली मंत्री पी थंगमणि और पंजाब के ग्रामीण विकास मंत्री तृप्त सिंह बाजवा सहित महाराष्ट्र के कई मंत्री भी संक्रमित हो चुके हैं।
भारत में यह है कोरोना संक्रमण की स्थिति
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 52,050 नए मामले सामने आए और 803 मरीजों ने इसकी वजह से दम तोड़ा। ये लगातार छठा ऐसा दिन है जब देश में 50,000 से अधिक नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ देश में कुल मामलों की संख्या 18,55,745 हो गई है, वहीं 38,938 लोगों को इस खतरनाक वायरस के संक्रमण के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है। सक्रिय मामलों की संख्या 5,86,298 हो गई है।