
तमिलनाडु विधानसभा चुनाव के लिए TVK ने थलापति विजय को मुख्यमंत्री उम्मीदवार बनाया, अकेले लड़ेगी चुनाव
क्या है खबर?
तमिल अभिनेता थलापति विजय अगले साल होने वाले तमिलनाडु विधानसभा चुनाव 2026 में अपनी तमिलगा वेत्री कड़गम (TVK) पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री उम्मीदवार होंगे। पार्टी ने शुक्रवार को कार्यकारी परिषद की बैठक के दौरान इसकी घोषणा की। बैठक में पार्टी के जिला अध्यक्ष समेत कई नेता शामिल हुए। बैठक के दौरान कहा गया कि TVK किसी भी पार्टी से गठबंधन नहीं करेगी और अकेले चुनाव मैदान में उतरेगी। पार्टी तमिलनाडु के 10,000 गांवों में व्यापक जमीनी अभियान शुरू करेगी।
ट्विटर पोस्ट
पार्टी की बैठक में पहुंचे थलापति विजय
தமிழக வெற்றிக்கழகத்தின் செயற்குழுக் கூட்டத்தில் மக்கள் தலைவர். pic.twitter.com/yvVQz4LWkq
— TVK IT Wing Official (@TVKHQITWingOffl) July 4, 2025
चुनाव
भाजपा के साथ कभी गठबंधन नहीं होगा- विजय
समिति की बैठक में विजय ने कहा कि भाजपा से पार्टी कभी गठबंधन नहीं करेगी, न तो सार्वजनिक रूप से और न ही दरवाजे के अंदर से। उन्होंने कहा भाजपा को "वैचारिक दुश्मन" कहते हुए कहा कि भाजपा कहीं भी जहर के बीज बो सकती है, लेकिन तमिलनाडु में नहीं। उन्होंने कहा कि आप अन्ना और पेरियार का विरोध या अपमान करके तमिलनाडु में जीत नहीं सकते। TVK कोई DMK या AIADMK नहीं है जो भाजपा से हाथ मिला ले।
तैयारी
2 करोड़ लोगों को जोड़ने का लक्ष्य
समिति की बैठक में TVK ने राज्य में 2 करोड़ सदस्यों को बनाने का लक्ष्य रखा है। इसके लिए विजय इस साल सितंबर से दिसंबर तक तमिलनाडु के दौरान पर निकलेंगे और समर्थन जुटाएंगे। समिति का दूसरा राज्य सम्मेलन अगस्त में होगा, जहां आगे की रणनीति बनाई जाएगी। पार्टी चुनावी योजनाओं के अलावा प्रमुख मुद्दों पर भी प्रस्ताव पारित करेगी। बैठक में विजय ने दिल्ली में किसानों के आंदोलन का भी मुद्दा उठाया और भाजपा सरकार की निंदा की।
पार्टी
2024 में बनाई थी पार्टी
तमिल फिल्मों से सुपरस्टार थलापति विजय ने फरवरी 2024 में TVK पार्टी की शुरूआत की थी। इसके बाद अगस्त में पार्टी का झंडा और प्रतीक चिन्ह जारी किया। पार्टी अभी शुरूआती दौर में है और लोगों का समर्थन जुटा रही है। सदस्यों का नामांकन करने के साथ ही प्रचार भी किया जा रहा है। अभी पार्टी यह भी विचार कर रही है कि विजय को मुख्यमंत्री एमके स्टालिन को चुनौती देते हुए खड़ा किया जाए या आसान सीट चुनी जाए।
मुकाबला
तमिलनाडु में कड़ा होगा मुकाबला
तमिलनाडु में अगले साल विधानसभा का चुनाव होना है, जिसमें सत्तारूढ़ द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) का मुकाबला 3 पार्टियों से होगा। प्रमुख विपक्षी पार्टी अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (AIADMK) ने भाजपा के साथ गठबंधन कर लिया है। भाजपा पिछले काफी समय से तमिलनाडु में काफी सक्रिय है। अब थलापति विजय की TVK भी मैदान में है। TVK ने पिछले साल लोकसभा चुनाव लड़ने से मना कर दिया था और किसी को समर्थन भी नहीं किया था।