LOADING...
लखनऊ: भाजपा सांसद के सामने ही व्यापारी बोले- आपके राज में अधिकारी बेलगाम हो गए हैं
लखनऊ में भाजपा सांसद के सामने व्यापारियों ने बताई समस्या (तस्वीर: ट्विटर/@Brijlal_IPS)

लखनऊ: भाजपा सांसद के सामने ही व्यापारी बोले- आपके राज में अधिकारी बेलगाम हो गए हैं

लेखन गजेंद्र
Jun 02, 2023
01:18 pm

क्या है खबर?

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सम्मेलन के दौरान एक व्यापारी ने भाजपा के राज्यसभा सांसद बृजलाल के सामने अपनी पीड़ा बताई और उन पर सवाल उठा डाले। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। वीडियो में व्यापारी भाजपा सांसद से कह रहे हैं, "बुरा मत मानिएगा, आपके राज में अधिकारी बेलगाम हो गए हैं। लखनऊ विकास प्राधिकरण और नगर निगम में कोई सुनवाई नहीं है।" उन्होंने बताया कि काम करवाने के पैसे मांगे जाते हैं।

पोल-खोल

केंद्र में मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर हुआ था सम्मेलन

कार्यक्रम में लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर में भूखंड की गलत रजिस्ट्री को लेकर भी व्यापारियों ने शिकायत की। इस मामले में जांच चल रही है, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। इसके अलावा नगर निगम में हाउस टैक्स को लेकर व्यापारियों में रोष दिखा। केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के 9 साल पूरे होने पर लखनऊ में व्यापारियों का ये सम्मेलन आयोजित किया गया था। इसमें भाजपा के कई स्थानीय नेता शामिल हुए थे।

ट्विटर पोस्ट

सुनिए व्यापारियों ने भाजपा सांसद को क्या समस्या बताई