बिहार विधानसभा चुनाव: कमल के निशान वाला मास्क पहनकर वोट डालने पहुंचे कृषि मंत्री, मामला दर्ज
बिहार में बुधवार को विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 71 सीटों पर मतदान हो रहा है। इस दौरान राज्य के कृषि मंत्री आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर विवादों में आ गए हैं। दरअसल, वह कमल के निशाना वाला मास्क पहनकर ही वोट डालने पहुंच गए। इसका विपक्ष ने कड़ा विरोध कर दिया। इसके बाद जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर उनके खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज कर लिया गया। आइए जानते हैं विस्तृत जानकारी।
कमल के निशान वाला मास्क पहनकर मतदान केंद्र पहुंचे मंत्री
न्यू इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार राज्य के कृषि मंत्री प्रेम कुमार गया सीट से भाजपा के टिकट पर चुनाव मैदान में उतरे हैं। वह बुधवार को कमल के निशान वाला मास्क पहनकर पर स्वराजपुरी के रोड नंबर 120 पर स्थित मतदान केंद्र पहुंच गए। इसके बाद वह मास्क को पहने ही बूथ में वोट डालने पहुंच गए और बाहर निकलकर उन्होंने अपनी जीत का दावा भी किया। वह इस सीट से छह बाद चुनाव जीत चुके हैं।
विपक्ष के विरोध जताने पर जिला मजिस्ट्रेट ने दिया मामला दर्ज करने का आदेश
मंत्री के खुलेआम आदर्श आचार संहित का उल्लंघन करते हुए वोट डालने को लेकर विपक्ष ने कड़ा विरोध जताया और मुख्य निर्वाचन अधिकारी एचआर श्रीनिवास को इसकी शिकायत की। इसके बाद मुख्य निर्वाचन अधिकारी उनके खिलाफ मामला दर्ज करने के आदेश दे दिए। इसको लेकर सेक्टर मजिस्ट्रेट बिपिन कुमार ने कोतवाली थाने में उनके खिलाफ लोगों का प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 188, 128, 130, (408/20) 171(f) के तहत मामला दर्ज कराया है।
आचार संहिता का उल्लंघन करने की नहीं थी मंशा- मंत्री
मंत्री प्रेम कुमार ने इस मामले में सफाई देते हुए कहा कि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने की उनकी कोई मंशा नहीं थी। वह वोट डालने के लिए रवाना होने से पहले मास्क हटाना भूल गए थे। जब मतदान केंद्र पर पहुंचने के बाद उन्हें इसका पता चला तो उन्होंने तत्काल उसे हटा दिया था। उन्होंने कहा कि मीडिया में मामले को तूल दिए जाने के बाद निर्वाचन अधिकारी ने मामला दर्ज करने के आदेश दे दिए।
दोपहर 3 बजे तक हुआ 46.29 प्रतिशत मतदान
पहले चरण में 16 जिलों की 71 सीटों पर हो रहे मतदान के तहत दोपहर तीन बजे तक कुल 46.29 प्रतिशत मतदान हो चुका था। पहले चरण में नीतीश सरकार के आठ मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर है। मतदान को लेकर कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। मतदान केंद्रों पर मास्क और सैनिटाइजर आदि का प्रबंध किया गया है। इस चरण के चुनाव में दो करोड़ 14 लाख 84 हजार 787 मतदाता अपने मताधिकारों का प्रयोग करेंगे।