
तेलंगाना: BRS की विधायक लस्या नंदिता की कार हादसे में मौत
क्या है खबर?
तेलंगाना में भारत राष्ट्र समिति (BRS) की 37 वर्षीय विधायक जी लस्या नंदिता की शुक्रवार को संगारेड्डी में एक कार हादसे में मौत हो गई।
इंडिया टुडे के मुताबिक, हादसा जिले के अमीनपुर मंडल में सुल्तानपुर आउटर रिंग रोड पर हुआ।
चालक द्वारा नियंत्रण खोने के बाद उनकी कार एक डिवाइडर से टकरा गई। इसमें दोनों घायल हो गए।
चालक और विधायक को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। नंदिता SUV से बसारा से गाचीबोवली जा रही थीं।
हादसा
चालक को नींद आने से हुआ हादसा
संगारेड्डी के पुलिस अधीक्षक (SP) सीएच रुपेश ने बताया कि प्रथमदृष्टया सामने आया है कि चालक को नींद आने से उसने अपना नियंत्रण खो दिया और हादसा हुआ।
कार चालक और विधायक के साथ बैठे सुरक्षाकर्मी घायल हुए हैं। दोनों का इलाज चल रहा है।
नंदिता 2023 में सिंकदराबाद कैंट सीट से विधायक चुनी गई थीं। इससे पहले वह कवाडीगुडा वार्ड की पार्षद थीं।
उनके पिता सी सयाना सिंकदराबाद कैंट सीट से विधायक थे। उनका निधन 2023 में हुआ था।
ट्विटर पोस्ट
हादसे के बाद क्षतिग्रस्त कार
Shocking #Secunderabad #Cantonment #BRS MLA #LasyaNanditha (33) died in a #RoadAccident as the car she was traveling in hit a road side barricade on the Outer Ring Road (#ORR) near #Patancheru, early today
— Surya Reddy (@jsuryareddy) February 23, 2024
Driver sustained serious injuries.#RoadSafety #CarAccident #Hyderabad pic.twitter.com/gVxSA5IgZz
जानकारी
पहले भी हो चुका था कार हादसा
नंदिता पहले भी कार हादसे की चपेट में आई हैं। पिछले दिनों BRS नलगोंडा की सार्वजनिक सभा के बाद घर लौट रही थीं। तभी उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में होम गार्ड की मौत हुई थी। वह लिफ्ट में भी फंस चुकी हैं।