Page Loader
तेलंगाना: भाजपा सांसद ने सरकारी फंड से बनवाया घर, बेटे की शादी की; मानी अपनी गलती
तेलंगाना के भाजपा सांसद ने सरकारी फंड का दुरुपयोग किया (तस्वीर: ट्विटर/@SoyamBapuRaoOfc)

तेलंगाना: भाजपा सांसद ने सरकारी फंड से बनवाया घर, बेटे की शादी की; मानी अपनी गलती

लेखन गजेंद्र
Jun 19, 2023
05:18 pm

क्या है खबर?

तेलंगाना के भाजपा सांसद सोयम बापू राव सरकारी फंड के इस्तेमाल को लेकर विवादों में घिर गए हैं। सांसद ने सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना (LADS) फंड का इस्तेमाल क्षेत्र के विकास के बजाय अपने निजी काम में किया। उन्होंने इससे अपना घर बनवाया और बेटे की शादी की। उन्होंने आदिलाबाद में भाजपा के प्रतिनिधियों की बैठक में अपनी गलती स्वीकार की। राव ने कहा कि उनके पास क्षेत्र में आवास नहीं था, इसलिए कुछ धनराशि खर्च की।

दुरुपयोग

बैठक में सांसद ने क्या कहा?

आजतक के मुताबिक, आदिलाबाद से सांसद राव ने बैठक में बताया, "2.5 करोड़ दूसरी बार आए। हमने इस क्षेत्र में अन्य मद और पार्षदों को कुछ धनराशि दी। मेरे पास क्षेत्र में घर नहीं है, इसलिए घर बनवाने के लिए कुछ पैसे का उपयोग किया और कुछ मेरे बेटे की शादी के लिए। यह सच है।" उन्होंने आगे कहा, "मैंने कुछ हिस्सा इस्तेमाल किया। पहले भी कई सांसदों ने पैसे का इस्तेमाल निजी कारणों पर किया है। पता होना चाहिए।"