तमिलनाडु: चुनाव में टिकट नहीं मिलने पर कीटनाशक खाने वाले MDMK नेता की मौत
तमिलनाडु में मरुमलार्ची द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (MDMK) के नेता ए गणेशमूर्ति का गुरुवार को हार्ट अटैक से निधन हो गया। 76 वर्षीय नेता गणेशमूर्ति कोयंबटूर के एक निजी अस्पताल में भर्ती थे। इंडिया टुडे के मुताबिक, गणेशमूर्ति को रविवार को उल्टी की शिकायत होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्होंने अपने परिवार को कीटनाशक खाने की जानकारी दी थी। वह गहन चिकित्सा इकाई (ICU) में भर्ती थे। उन्होंने गुरुवार सुबह 5:00 बजे अंतिम सांस ली।
पार्टी से नाराज चल रहे थे गणेशमूर्ति
रिपोर्ट के मुताबिक, गणेशमूर्ति 3 बार के सांसद रहे हैं और MDMK के प्रमुख नेताओं में से एक थे। उन्होंने 2019 का चुनाव इरोड लोकसभा क्षेत्र से द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) के टिकट पर लड़ा था और जीत हासिल की थी। इस बार भी वह इरोड सीट से चुनाव लड़ना चाहते थे, लेकिन पार्टी ने उनको टिकट देने से इंकार कर दिया था, जिससे वह नाराज चल रहे थे। इरोड से DMK अपना उम्मीदवार उतारना चाहती है।
MDMK प्रमुख ने तिरुचि से अपने बेटे को उतारा
इरोड से टिकट कटने पर गणेशमूर्ति तिरुचि से लड़ने की तैयारी में थे, लेकिन यहां से MDMK प्रमुख वाइको ने अपने बेटे दुरई वाइको को मैदान में उतार दिया, जिससे गणेशमूर्ति की नाराजगी और बढ़ गई। NDTV के मुताबिक, वाइको और गणेशमूर्ति दोनों आतंकवाद निरोधी कानून (POTA) के तहत जेल जाने वाले नेताओं में शामिल हैं। तमिलनाडु में 27 मार्च को नामांकन का अंतिम दिन था। यहां पहले चरण में 19 अप्रैल को 39 सीटों पर एक साथ मतदान होगा।