
भाजपा सत्ता वापसी की ओर, सुषमा स्वराज ने प्रधानमंत्री मोदी को दी जीत की बधाई
क्या है खबर?
आज लोकसभा चुनाव का परिणाम घोषित हो रहा है।
शुरुआती रुझानों में 542 सीटों में 326 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी का गठबंधन NDA आगे चल रहा है।
भाजपा खुद 278 सीटों पर आगे चल रही है और एक बार फिर से अपने दम पर बहुमत लाने की ओर अग्रसर है।
यूं तो अंतिम परिणाम देर शाम तक घोषित होंगे, लेकिन भाजपा ने अभी से जश्न मनाना शुरु कर दिया है और उसके नेता एक-दूसरे को बधाई दे रहे हैं।
बधाई
सुषमा ने दी प्रधानमंत्री मोदी को बधाई
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भी जीत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी है।
उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, भारतीय जनता पार्टी को इतनी बड़ी विजय दिलाने के लिए आपका बहुत बहुत अभिनन्दन। मैं देशवासियों के प्रति हृदय से कृज्ञता व्यक्त करती हूं।"
बता दें कि मध्य प्रदेश के विदिशा से सांसद रही स्वराज इस बार चुनाव नहीं लड़ रही हैं। उनका नाम सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले मंत्रियों में शुमार होता है।
ट्विटर पोस्ट
मोदी को मिलने लगीं जीत की बधाईयां
प्रधान मंत्री जी @narendramodi - भारतीय जनता पार्टी को इतनी बड़ी विजय दिलाने के लिए आपका बहुत बहुत अभिनन्दन. मैं देशवासियों के प्रति हृदय से कृज्ञता व्यक्त करती हूँ.
— Chowkidar Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) May 23, 2019
डाटा
मोदी की मां ने दी शुभकामनाएं
इस बीच प्रधानमंत्री मोदी की मां हीराबेन ने गांधीनगर स्थित अपने घर पर अपने बेटे की जीत पर मीडिया के जरिए शुभकामनाएं दीं। बता दें कि मोदी 2014 में जीत के बाद अपनी मां का आशीर्वाद लेने पहुंचे थे।
ट्विटर पोस्ट
मोदी की मां ने हाथ जोड़कर दी शुभकामनाएं
Gujarat: Prime Minister Narendra Modi's mother Heeraben Modi greets the media outside her residence in Gandhinagar. pic.twitter.com/yR2Zi9eeL1
— ANI (@ANI) May 23, 2019
जीत का जश्न
भाजपा मुख्यालय पर जश्न की पूरी तैयारी
भाजपा की जीत की आशंका को देखते हुए दिल्ली स्थित उसके मुख्यालय पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
बता दें कि भाजपा ने अलग-अलग राज्यों से 20,000 कार्यकर्ताओं को दिल्ली बुलाया है, जो प्रधानमंत्री मोदी का भव्य स्वागत करेंगे।
जीत के जश्व के लिए भाजपा ने 350 किलोग्राम बर्फी और लड्डू भी बनवाए हैं।
वहीं, NDA की जीत से निवेशकों में भी उत्साह है और सेसेंक्स में 500 अंकों की उछाल देखने को मिली है।
ट्विटर पोस्ट
साध्वी प्रज्ञा ने कहा, मेरी और धर्म की विजय होगी
BJP Bhopal candidate Pragya Singh Thakur on trends showing she is leading: Nischit meri vijay hogi, meri vijay mein dharm ki vijay hogi, adharm ka naash hoga. Mein Bhopal ki janta ka aabhaar deti hun. pic.twitter.com/d2zZ0LPptQ
— ANI (@ANI) May 23, 2019