भाजपा सत्ता वापसी की ओर, सुषमा स्वराज ने प्रधानमंत्री मोदी को दी जीत की बधाई
आज लोकसभा चुनाव का परिणाम घोषित हो रहा है। शुरुआती रुझानों में 542 सीटों में 326 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी का गठबंधन NDA आगे चल रहा है। भाजपा खुद 278 सीटों पर आगे चल रही है और एक बार फिर से अपने दम पर बहुमत लाने की ओर अग्रसर है। यूं तो अंतिम परिणाम देर शाम तक घोषित होंगे, लेकिन भाजपा ने अभी से जश्न मनाना शुरु कर दिया है और उसके नेता एक-दूसरे को बधाई दे रहे हैं।
सुषमा ने दी प्रधानमंत्री मोदी को बधाई
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भी जीत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, भारतीय जनता पार्टी को इतनी बड़ी विजय दिलाने के लिए आपका बहुत बहुत अभिनन्दन। मैं देशवासियों के प्रति हृदय से कृज्ञता व्यक्त करती हूं।" बता दें कि मध्य प्रदेश के विदिशा से सांसद रही स्वराज इस बार चुनाव नहीं लड़ रही हैं। उनका नाम सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले मंत्रियों में शुमार होता है।
मोदी को मिलने लगीं जीत की बधाईयां
मोदी की मां ने दी शुभकामनाएं
इस बीच प्रधानमंत्री मोदी की मां हीराबेन ने गांधीनगर स्थित अपने घर पर अपने बेटे की जीत पर मीडिया के जरिए शुभकामनाएं दीं। बता दें कि मोदी 2014 में जीत के बाद अपनी मां का आशीर्वाद लेने पहुंचे थे।
मोदी की मां ने हाथ जोड़कर दी शुभकामनाएं
भाजपा मुख्यालय पर जश्न की पूरी तैयारी
भाजपा की जीत की आशंका को देखते हुए दिल्ली स्थित उसके मुख्यालय पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। बता दें कि भाजपा ने अलग-अलग राज्यों से 20,000 कार्यकर्ताओं को दिल्ली बुलाया है, जो प्रधानमंत्री मोदी का भव्य स्वागत करेंगे। जीत के जश्व के लिए भाजपा ने 350 किलोग्राम बर्फी और लड्डू भी बनवाए हैं। वहीं, NDA की जीत से निवेशकों में भी उत्साह है और सेसेंक्स में 500 अंकों की उछाल देखने को मिली है।