Page Loader
सोनिया गांधी का प्रधानमंत्री पर निशाना, कहा- थोपी गई चुप्पी समस्याएं हल नहीं कर सकती
कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लेख के माध्यम से निशाना साधा

सोनिया गांधी का प्रधानमंत्री पर निशाना, कहा- थोपी गई चुप्पी समस्याएं हल नहीं कर सकती

लेखन गजेंद्र
Apr 11, 2023
10:50 am

क्या है खबर?

कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (UPA) की चेयरपर्सन सोनिया गांधी ने द हिंदू अखबार में एक लेख लिखकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। 'एक थोपी गई चुप्पी भारत की समस्याओं को हल नहीं कर सकती' शीर्षक से लिखे गए लेख में सोनिया ने प्रधानमंत्री को संसद में विपक्ष की आवाज को दबाने से लेकर त्योहारों पर हिंसा, बेरोजगारी और केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग तक पर घेरा।

लेख

प्रधानमंत्री की हरकतें उनके शब्दों से ज्यादा जोर से बोलती हैं- सोनिया

सोनिया ने लेख की शुरुआत में लिखा, "भारत के लोगों ने यह जान लिया है कि जब आज की स्थिति को समझने की बात आती है तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हरकतें उनके शब्दों से कहीं अधिक जोर से बोलती हैं।' उन्होंने लिखा, 'विपक्ष को दबाने के लिए नरेंद्र मोदी ने अभूतपूर्व उपायों का सहारा लिया- भाषणों को मिटाया, चर्चा को रोका, संसद सदस्यों पर हमला कराया और अंत में बिजली गति से कांग्रेस के सांसद को अयोग्य घोषित किया।'