
थप्पड़ कांड: मारपीट की आरोपी भाजपा नेता सोनाली फोगाट गिरफ्तार, तुरंत जमानत भी मिली
क्या है खबर?
सरकारी अधिकारी के साथ मारपीट कर चर्चा में हरियाणा भाजपा की नेत्री सोनाली फोगाट को गिरफ्तार कर लिया गया है।
सोनाली के साथ पांच अन्य आरोपियों की भी गिरफ्तारी हुई थी। इन सभी को हिसार अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें तुरंत जमानत भी मिल गई। सोनाली फोगाट को 20,000 रुपये के मुचलके पर जमानत मिली है।
बता दें कि उन्होंने मार्केट कमेटी सचिव सुलतान सिंह को थप्पड़ मारा था।
प्रतिक्रिया
सिंह बोले- न्यायपालिका पर पूरा भरोसा
उधर हिसार के बालसमंद मार्केट कमेटी की सचिव सुलतान सिंह ने सोनाली की गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्हें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा और उन्हें न्याय मिलेगा। यह लोकतंत्र की जीत है।
इस मामले में मार्केट कमेटी के सदस्य, स्थानीय व्यापारी और विपक्षी राजनीतिक दलों के नेता लंबे समय से सोनाली की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे।
इसके अलावा सर्व कर्मचारी संघ भी उनकी गिरफ्तारी की मांग को लेकर आंदोलन और प्रदर्शन कर रहा था।
समर्थन
खाप ने दिया था अल्टीमेटम
मूलरूप से सच्चाखेड़ा गांव के रहने वाले मार्केट कमेटी सचिव सुलतान सिंह बिनैन खाप से आते हैं। उनकी खाप ने भी सिंह का समर्थन करने का फैसला लिया था।
सोमवार को तीसरी बार बिनैन खाप की पंचायत हुई। इसमें पंचायत ने सरकार को अल्टीमेटम देते हुए कहा था कि अगर 22 जून तक सोनाली की गिरफ्तारी नहीं होती है तो 23 जून से खाप धरना शुरू कर देगी।
इसके दो दिन बाद ही सोनाली की गिरफ्तारी हो गई।
मामला
इन धाराओं के तहत सोनाली को बनाया गया है आरोपी
सिंह की शिकायत पर सोनाली के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने समेत अन्य आरोपों पर केस दर्ज हुआ था।
उनको भारतीय दंड संहिता की धारा 147,149,186,332,353 व 506 के तहत आरोपी बनाया गया है। सोनाली का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो सिंह की पिटाई करते हुए दिख रही हैं।
दूसरी तरफ से सोनाली ने भी सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। सोनाली ने उन पर अभद्र टिप्पणी करने का आरोप लगाया है।
घटना
कृषि मंडी के दौरे पर गई थीं सोनाली
इस महीने की शुरुआत में सोनाली बालसमंद कृषि मंडी का निरीक्षण करने गई थीं। इसके बाद वो किसानों की शिकायतों की सूची लेकर मार्केट कमेटी के अधिकारी सुल्तान सिंंह के पास पहुंची थीं।
उस दौरान अधिकारी ने कथित तौर पर उन्हें 'ड्रामेबाज' कह दिया। इससे गुस्साई सोनाली ने इस अधिकारी को पहले थप्पड़ जड़ दिया और फिर चप्पल से पिटाई की।
इतना ही नहीं, सोनाली ने उन्हें अपशब्द भी कहे। उस दौरान किसी ने घटना का वीडियो बना लिया।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिये घटना का वीडियो
खट्टर सरकार के नेताओं के घटिया कारनामे!
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) June 5, 2020
मार्किट कमेटी सचिव को जानवरों की तरह पीट रही हैं आदमपुर, हिसार की भाजपा नेत्री।
क्या सरकारी नौकरी करना अब अपराध है?
क्या खट्टर साहेब कार्यवाही करेंगे?
क्या मीडिया अब भी चुप रहेगा? pic.twitter.com/2K1aHbFo5l
जानकारी
आदमपुर से भाजपा की उम्मीदवार थीं सोनाली
टिक-टॉक स्टार नाम से मशहूर सोनाली फोगाट को भारतीय जनता पार्टी ने हिसार जिले की आदमपुर विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया था। उनका मुकाबला कांग्रेस नेता कुलदीप बिश्नोई से था। कुलदीप आसानी से सोनाली को हराकर विधायक बने थे।