जम्मू-कश्मीर: विशेष दर्जे की बहाली के लिए साथ आई पार्टियां, अब्दुल्ला बोले- गठबंधन देश विरोधी नहीं
जम्मू-कश्मीर की छह राजनीतिक पार्टियों के गठबंधन के देश विरोधी होने के भाजपा के आरोपों पर नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) फारूक अब्दुल्ला ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि ये गठबंधन भाजपा विरोधी जरूर है, लेकिन देश विरोधी नहीं है। भाजपा पर झूठा प्रोपगैंडा करने का आरोप लगाते हुए अब्दुल्ला ने कहा कि भाजपा संविधान को तबाह करने और देश को तोड़ने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि वे जम्मू-कश्मीर के लोगों के अधिकारों के लिए लड़ते रहेंगे।
इसलिए साथ आई हैं जम्मू-कश्मीर की राजनीतिक पार्टियां
जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा और स्वायत्तता बहाल कराने के लिए जम्मू-कश्मीर की छह पार्टियां एक साथ आई हैं और इनमें NC और पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) जैसी धुर-विरोधी पार्टियां भी शामिल हैं। पीपल्स अलाइंस फॉर गुपकर डिक्लेरेशन (PAGD) नामक इस गठबंधन में सज्जाद लोन की पीपल्स कॉन्फ्रेंस (PC), माओवादी कम्युनिस्ट पार्टी (CPIM), पीपल्स मूवमेंट (PM) और अवामी नेशनल कॉन्फ्रेंस (ANC) भी शामिल हैं। भूतपूर्व जम्मू-कश्मीर राज्य के झंडे को ही इस गठबंधन का झंडा बनाया गया है।
PAGD भाजपा विरोधी, देश विरोधी नहीं- अब्दुल्ला
शनिवार को इस गठबंधन की बैठक में फारूक अब्दुल्ला को इसका अध्यक्ष और PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती को उपाध्यक्ष चुना गया। इस बैठक के बाद भाजपा पर निशाना साधते हुए अब्दुल्ला ने कहा, "मैं आपसे कहना चाहता हूं कि ये भाजपा का झूठा प्रोपगैंडा है कि PAGD देश विरोधी है। मैं आपसे कहना चाहता हूं कि ये सच नहीं है। इसमें कोई शंका नहीं है कि ये भाजपा विरोधी है, लेकिन ये देश विरोधी नहीं है।"
अब्दुल्ला बोले- देश को बांटने की कोशिश कर रही भाजपा
श्रीनगर से लोकसभा सांसद 84 वर्षीय अब्दुल्ला ने कहा कि उनकी लड़ाई धार्मिक नहीं है, बल्कि अधिकारों और पहचान के लिए है। उन्होंने कहा, "भाजपा ने संविधान को तबाह करने और देश को बांटने की कोशिश की है। हम सभी ने देखा कि उसने पिछले साल 5 अगस्त को भारत के संविधान के साथ क्या किया। हमारा लक्ष्य जम्मू, कश्मीर और लद्दाख के लोगों के अधिकारों के लिए लड़ना है। हम जम्मू और लद्दाख की स्वायत्तता के लिए भी लड़ेंगे।"
महबूबा मुफ्ती बोलीं- जम्मू-कश्मीर का झंडा बहाल होने तक नहीं फहराऊंगी देश का झंडा
शनिवार को महबूबा मुफ्ती ने भी ऐलान किया कि जब तक जम्मू-कश्मीर का झंडा बहाल नहीं होता, वह देश का झंडा नहीं फहराएंगी। उन्होंने कहा कि उनकी लड़ाई केवल अनुच्छेद 370 की बहाली पर नहीं रुकेगी और वे कश्मीर मुद्दे के समाधान तक लड़ती रहेंगी चाहें इसके लिए उन्हें अपनी जान ही कुर्बान क्यों न करनी पड़े। लोन ने कहा कि गठबंधन एक महीने के अंदर श्वेत पत्र लाएगा जिसमें वह पिछले भाजपा के झूठों और प्रोपगैंडा का पर्दाफाश करेगा।
भाजपा ने कहा- VVIP गठबंधन नहीं करेगा काम
वहीं इस गठबंधन पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा प्रवक्ता अल्ताफ ठाकुर ने कहा, "इन लोगों ने 70 साल तक जम्मू-कश्मीर पर राज किया है। अब वे सत्ता से बाहर हैं तो फिर से सत्ता हासिल करने के लिए ये परिवार एक साथ आ गए हैं। ये शक्तिशाली लोगों का VVIP गठबंधन है जो काम नहीं करेगा।" भाजपा ने राष्ट्रीय झंडा न फहराने के मुफ्ती के ऐलान पर उनके खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज करने की मांग भी की है।