
शरद पवार बोले- देश में भाजपा विरोधी लहर, लोग बदलाव चाहते हैं
क्या है खबर?
महाराष्ट्र की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रमुख शरद पवार ने केंद्र की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि देश में भाजपा विरोधी लहर है और लोग बदलाव चाहते हैं।
पवार ने बुधवार को मीडिया से कहा, "मुझे लगता है कि भाजपा विरोधी लहर चल रही है। कर्नाटक चुनाव के नतीजों को देखते हुए लोग बदलाव के मूड में हैं। अगर लोगों की यह मानसिकता बनी रही तो देश में बदलाव आएगा।"
बयान
छोटी-छोटी घटनाओं को दिया जा रहा धार्मिक रंग- पवार
पवार ने कहा कि देश बदलाव चाहता है, यह बताने के लिए किसी ज्योतिष की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में छोटी-छोटी घटनाओं को धार्मिक रंग दिया जा रहा है, जो अच्छा संकेत नहीं।
उन्होंने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर एकनाथ शिंदे की सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि अगर सत्ताधारी दल और उनके लोग सड़क पर उतरते हैं और 2 धर्मों के बीच दरार पैदा करते हैं तो यह अच्छा नहीं है।