शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने राजनीति से जुड़ाव पर बताई सच्चाई, जानिए किस पार्टी से जुड़े रहे
ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज अपनी बेबाकी के लिए भी जाने जाते हैं। वह सोशल मीडिया पर भी लोगों के सवालों के जवाब देते हैं। पिछले दिनों शंकराचार्य एक न्यूज चैनल के कार्यक्रम में गए, जहां पैनल में शामिल एक वरिष्ठ पत्रकार ने उनसे राजनीतिक जुड़ाव को लेकर सवाल किया। उन्होंने शंकराचार्य पर कांग्रेस की छात्र इकाई भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) से जुड़े रहने का आरोप लगाया, जिस पर शंकराचार्य ने उनके झूठे दावे पर नाराजगी जताई।
क्या बोले शंकराचार्य?
पत्रकार ने शंकराचार्य से पूछा, "छात्र जीवन में आपका एक पार्टी से जुड़ाव रहा। आपने छात्र संघ का चुनाव पार्टी की छात्र इकाई NSUI के टिकट पर लड़ा था।" इस पर शंकराचार्य ने कहा, "इतना बड़ा पत्रकार होकर झूठ बोल रहा है। आप प्रमाण दीजिए कि मैं NSUI से लड़ा था। इनको झूठ बोलने के लिए माफी मांगनी चाहिए। मैं छात्र संघ का चुनाव विद्यार्थी परिषद से लड़ा था। अब बताइए।" शंकराचार्य ने यह वीडियो एक्स पर साझा किया है।