Page Loader
सत्यपाल मलिक बोले- दिल्ली में बैठे लोग पहले खेती और फिर फौज खत्म कर देंगे
सत्यपाल मलिक बोले दिल्ली में बैठे लोग पहले खेती और फिर फौज खत्म करेंगे

सत्यपाल मलिक बोले- दिल्ली में बैठे लोग पहले खेती और फिर फौज खत्म कर देंगे

लेखन गजेंद्र
Apr 26, 2023
05:37 pm

क्या है खबर?

जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का एक वीडियो वायरल है, जिसमें वह केंद्र सरकार की ओर इशारा कर लोगों से कह रहे हैं कि दिल्ली में बैठे लोग खेती और फौज को खत्म कर देंगे। इसमें मलिक कह रहे हैं, "इस वक्त देश और किसान कठिनाई से गुजर रहे हैं। दिल्ली में बैठे लोगों का बस चला तो वह पहले खेती को खत्म करेंगे, ताकि लोग शहरों में मजदूरी के लिए जाएं, फिर फौज को खत्म करेंगे।"

बयान

किसान को बर्बाद करने का नक्शा पास हुआ है- मलिक

मलिक ने कहा, "किसान को बर्बाद करने का नक्शा पास हुआ है। इस पर लड़ना पड़ेगा। जो लड़ेगा, वो बचेगा। मैं आपसे कहने आया हूं कि लड़ने की आदत डाल लीजिए।" उन्होंने कहा, "किसानों का धरना खत्म हुआ है, आंदोलन नहीं। किसान हर दिन गरीब हो रहा है। इस बार आपने एकता दिखाई और जात-पात से ऊपर उठे तो दिल्ली में इनको कोई नहीं बचा सकता। अगर ये बचे तो आप नहीं बचेंगे। देश गलत आदमी के हाथ में है।"

ट्विटर पोस्ट

सुनिए राजस्थान के सीकर में दिया गया सत्यपाल मलिक का पूरा भाषण