सत्यपाल मलिक बोले- राजनाथ प्रधानमंत्री पद के लिए गंभीर उम्मीदवार, भाग्य में होगा तो जरूर बनेंगे
क्या है खबर?
जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को प्रधानमंत्री पद के लिए गंभीर उम्मीदवार बताया। उन्होंने कहा कि भाग्य में होगा तो वह प्रधानमंत्री बनेंगे।
सीकर दौरे पर पत्रकारों ने मलिक से राजनाथ के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, "मैं उनके बारे में कैसे टिप्पणी कर सकता हूं। वह प्रधानमंत्री पद के गंभीर उम्मीदवार हैं। अगर उनके भाग्य में हुआ तो वह (प्रधानमंत्री) अवश्य बनेंगे।"
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को पुलवामा मुद्दे पर बोलना चाहिए।
बयान
मौजूदा परिस्थितियां भाजपा के लिए कठिन- मलिक
मलिक ने कहा, "2024 लोकसभा चुनाव सत्ताधारी पार्टी के लिए बहुत उज्ज्वल नहीं दिख रहा है। मैं उनके अच्छे होने की कामना करता हूं, लेकिन राजनीति और चुनाव में कोई नहीं जानता कि क्या होगा। मौजूदा स्थिति उनके लिए कठिन है, उन्हें कुछ चीजें करनी होंगी। एक तो अडाणी मामले पर प्रधानमंत्री ने कुछ नहीं कहा। अगर नहीं बोलेंगे तो नुकसान होगा।"
बता दें, मलिक ने इससे पहले पुलवामा हमले को लेकर नरेंद्र मोदी की सरकार पर निशाना साधा था।