Page Loader
लोकसभा चुनाव: समाजवादी पार्टी ने जारी किया घोषणापत्र, जानिए क्या-क्या किए वादे
अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी का घोषणापत्र जारी किया (तस्वीर: एक्स/@samajwadiparty)

लोकसभा चुनाव: समाजवादी पार्टी ने जारी किया घोषणापत्र, जानिए क्या-क्या किए वादे

लेखन गजेंद्र
Apr 10, 2024
05:51 pm

क्या है खबर?

उत्तर प्रदेश में विपक्षी पार्टियों के INDIA गठबंधन का नेतृत्व कर रहे समाजवादी पार्टी (SP) के प्रमुख अखिलेश यादव ने बुधवार को लोकसभा चुनाव को लेकर अपना घोषणापत्र 'हमारा अधिकार' जारी किया। उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने पर उनकी सरकार मनरेगा के तहत मजदूरी को 450 रुपये करेगी। साथ में मनरेगा कार्य दिवसों को 150 दिन तक बढ़ाएंगे। उन्होंने कहा कि ससंद के पहले सत्र में मनरेगा की तर्ज पर बेरोजगारों के लिए शहरी रोजगार गारंटी अधिनियम लागू होगा।

घोषणा

मिलेगा मुफ्त आटा और डाटा

अखिलेश यादव ने कहा कि उनकी सरकार आने पर मुफ्त राशन योजना के तहत गेहूं की जगह आटा दिया जाएगा और राशन कार्ड धारक को 500 रुपये मोबाइल डाटा देगी। इसके अलावा महिलाओं को 3,000 रुपये मासिक पेंशन, किसानों को 5,000 रुपये मासिक पेंशन, लड़कियों को KG से परास्नातक तक मुफ्त शिक्षा, जातिगत जनगणना और सरकारी विभागों में रिक्त पदों पर भर्ती शुरू की जाएगी। इसके अलावा आवारा जानवरों को खेतों से दूर किया जाएगा।

ट्विटर पोस्ट

अखिलेश के घोषणापत्र की प्रमुख बातें