
भाजपा में नहीं जाएंगे सचिन पायलट, कांग्रेस के खिलाफ साजिश रचने के आरोपों का किया खंडन
क्या है खबर?
राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा है कि वो भाजपा में शामिल नहीं हो रहे हैं।
हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए उन्होंने कहा, "मैं भाजपा में शामिल नहीं हो रहा हूं। जो ऐसा कह रहे हैं वो मुझे गांधी परिवार की नजरों में नीचा गिराने चाहते हैं।"
साथ ही पायलट ने उन आरोपों का खंडन किया कि वो भाजपा के साथ मिलकर कांग्रेस के खिलाफ साजिश रच रहे थे।
इंटरव्यू
"100 बार कह चुका भाजपा में नहीं जाउंगा"
इंडिया टूडे पत्रिका को दिए इंटरव्यू में पायलट ने कहा, "मैं 100 बार कह चुका है कि मैं भाजपा ज्वॉइन नहीं कर रहा हूं। पिछले पांच साल के दौरान मैंने भाजपा के खिलाफ लंबी लड़ाई लड़ी है और राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनवाई है। अगर कोई व्यक्ति या पार्टी राजनीतिक फायदा उठाने की कोशिश कर रही है तो यह नहीं माना जा सकता है कि मैं उनसे जुड़ जाउंगा। मैं जल्दबाजी और चालबाजी नहीं करना चाहता।"
जानकारी
पायलट ने रद्द की प्रेस कॉन्फ्रेंस
पायलट ने बुधवार को बुलाई प्रेस कॉन्फ्रेंस को भी रद्द कर दिया है। माना जा रहा था कि वो इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी आगे की रणनीति का ऐलान कर सकते थे।
कयास
भाजपा प्रमुख नड्डा से मिलने की आई थी खबरें
इससे पहले खबरें आई थीं कि सचिन पायलट अपने समर्थक विधायकों के साथ भाजपा में शामिल हो सकते हैं। उनकी भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मिलने की खबरें थी, लेकिन अब पायलट के बयान के बाद साफ हो गया है कि वो भाजपा में शामिल नहीं हो रहे हैं।
गौरतलब है कि कांग्रेस से खुली बगावत के बाद उन्हें गहलोत सरकार में उप मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस समिति के प्रमुख पद से भी हटा दिया गया है।
बयान
सरकार मेंं मेरी बात नहीं सुनी जा रही- पायलट
वहीं गहलोत सरकार से बगावत के बारे में बोलते हुए पायलट ने कहा कि उनकी बात नहीं सुनी जा रही है।
एक इंटरव्यू में पायलट ने कहा कि वह मुख्यमंत्री गहलोत से नाराज नहीं हैं। उन्होंने गहलोत से कोई ताकत नहीं मांगी थी, लेकिन उनकी आवाज दबाई जा रही है। अफसरों को उनकी बात न सुनने का आदेश दिया गया है।
दूसरी तरफ कांग्रेस का आरोप है कि सचिन पायलट ने भाजपा के साथ मिलकर पार्टी के खिलाफ साजिश रची।
आरोप
वसुंधरा सरकार के कदमों पर चल रहे गहलोत- पायलट
पायलट ने कहा कि वो सरकार में किसी विशेषाधिकार की मांग नहीं कर रहे हैं। वो चाहते हैं कि कांग्रेस ने चुनावों के दौरान जो ादे किए थे, उनको पूरा करने की दिशा में काम किए जाए।
उन्होंने आगे कहा, "हमने वसुंधरा सरकार के अवैध खनन पट्टों के खिलाफ अभियान चलाया ताकि तत्कालीन भाजपा सरकार को उनका आवंटन रद्द करना पड़े, लेकिन अब गहलोत जी खुद उसी रास्ते पर चल रहे हैं।"
कार्रवाई
पायलट और उनके समर्थकों के खिलाफ नोटिस जारी
दूसरी तरफ राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी ने पायलट और उनके खेमे के विधायकों को नोटिस जारी किया है।
राजस्थान सरकार के मुख्य व्हिप महेश जोशी ने शिकायत की कि पायलट और उनके साथ गए विधायकों ने नियमों का उल्लंघन किया है।
इसके बाद सीपी जोशी ने पायलट, भंवर लाल शर्मा और गजेंद्र सिंह शक्तावत समेत कई विधायकों को नोटिस भेजा है। इन्हें 17 जुलाई दोपहर 1 बजे तक इसका जवाब देने को कहा गया है।