Page Loader
राजस्थान चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कर रहे विधायकों से मुलाकात, सचिन पायलट अनुपस्थित
राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत संग विधायकों की आमने-सामने बैठक से सचिन पायलट गायब

राजस्थान चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कर रहे विधायकों से मुलाकात, सचिन पायलट अनुपस्थित

लेखन गजेंद्र
Apr 17, 2023
05:41 pm

क्या है खबर?

राजस्थान चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पार्टी के सभी प्रमुख नेता विधायकों के साथ अलग-अलग मुलाकात कर रहे हैं, लेकिन इस बैठक से सचिन पायलट अनुपस्थित रहे। पायलट जयपुर के बाहरी इलाके में अकेले लोगों से मुलाकात और जनसभा कर रहे हैं। पायलट की विधानसभा सीट टोंक भी सोमवार को आमने-सामने मुलाकात के लिए तय थी। कांग्रेस ने इस मामले को ज्यादा तूल न देते हुए पायलट के कार्यक्रम को पहले से तय बताया है।

टकराव

भ्रष्टाचार को लेकर कार्रवाई न करने पर हमलावर हैं पायलट

बता दें कि मुख्यमंत्री गहलोत, पार्टी प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा और राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा विधायकों के साथ वन-टू-वन बैठक कर रहे हैं। कांग्रेस वार रूम में पत्रकारों से बातचीत में पूर्व कैबिनेट मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि पायलट का कार्यक्रम पहले से निर्धारित था। पायलट प्रदेश की पिछले भाजपा की सरकार में हुए कथित भ्रष्टाचार के मामलों में कार्रवाई न करने को लेकर अपनी ही पार्टी की गहलोत के नेतृत्व वाली सरकार पर हमलावर हैं।

ट्विटर पोस्ट

अशोक गहलोत ने ट्विटर पर शेयर की विधायकों संग मुलाकात की जानकारी