
राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखा पत्र, NEET पर बहस की मांग
क्या है खबर?
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर बुधवार को संसद में राष्ट्रीय प्रवेश-सह पात्रता (NEET) पर चर्चा करने की मांग की है।
उन्होंने पत्र में लिखा, "हमारा उद्देश्य 24 लाख NEET उम्मीदवारों के हित में रचनात्मक रूप से जुड़ना है, जो जवाब के हकदार हैं। लाखों परिवारों ने अपने बच्चों को सपोर्ट करने के लिए काफी कुछ समर्पित किया है। यह उचित होगा कि आप इस बहस का नेतृत्व करें।"
बहस
संसद के दोनों सदनों में विपक्ष हावी
लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदनों में विपक्ष NEET पर बहस के लिए दबाव बनाने की लगातार कोशिश कर रहा है। इसको लेकर काफी हंगामा हो रहा है।
राष्ट्रपति के अभिभाषण से पहले भी राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी से इस मुद्दे पर चर्चा करने की मांग पत्रकारों के सामने रखी थी।
केंद्र सरकार की ओर से अलग से नहीं बल्कि अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव में ही इस पर चर्चा करने की बात रखी है।
ट्विटर पोस्ट
राहुल गांधी का पत्र
कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर कल संसद में NEET मुद्दे पर बहस कराने का अनुरोध किया है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 2, 2024
पत्र में लिखा है, "हमारा उद्देश्य 24 लाख NEET उम्मीदवारों के हित में रचनात्मक रूप से जुड़ना है, जो जवाब के हकदार हैं। मेरा… pic.twitter.com/YQ4y1XLoQJ
विवाद
क्या है NEET का मामला?
NEET UG परीक्षा 5 मई को हुई थी। उस दौरान कई फर्जी परीक्षार्थी पकड़े गए और पटना में जले प्रश्न पत्र बरामद हुए।
परिणाम आए तो उसमें रिकॉर्ड 67 उम्मीदवारों ने ऑल इंडिया रैंकिंग (AIR-1) हासिल की और सभी के 720 में 720 अंक थे। इसे लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिकाएं दायर हैं, जिन पर 8 जुलाई को सुनवाई है।
मामले की जांच CBI और बिहार की आर्थिक अपराध इकाई (EOU) कर रही है।