Page Loader
हरियाणा: राहुल गांधी सुबह-सुबह अचानक पहुंचे करनाल, अमेरिका में भारतीय युवक से किया वादा निभाया
राहुल गांधी ने हरियाणा के करनाल में अमित कुमार के परिवार से मुलाकात की (तस्वीर: एक्स/)

हरियाणा: राहुल गांधी सुबह-सुबह अचानक पहुंचे करनाल, अमेरिका में भारतीय युवक से किया वादा निभाया

लेखन गजेंद्र
Sep 20, 2024
10:54 am

क्या है खबर?

हरियाणा में विधानसभा चुनाव के बीच नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी तड़के सुबह 5:30 बजे करनाल पहुंचकर सबको चौंका दिया, जहां उन्होंने एक परिवार से मुलाकात की। राहुल घोघड़ीपुर गांव पहुंचे थे, जहां उन्होंने अमित कुमार के परिवार से मुलाकात की। दरअसल, अमित अमेरिका में रहते हैं, जो एक सड़क दुर्घटना में घायल हो गए थे। अमेरिका में अमित से मुलाकात के दौरान राहुल ने भारत लौटकर उनके परिवार से मिलने का वादा किया था, जिसे वह निभाने आए थे।

दौरा

राहुल के अचानक दौरे से मची खलबली

राहुल पिछले दिनों 3 दिवसीय दौरे पर अमेरिका गए थे, यहां उन्होंने अमित से मुलाकात की थी। अमित अमेरिका में ट्रक चलाते हैं, वह एक सड़क हादसे में घायल हुए थे। इतनी सुबह राहुल के करनाल पहुंचते ही पुलिस और प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई। राहुल ने अमित की मां बीरमती और पिता बीर सिंह के अलावा अन्य सदस्यों से भी मुलाकात की। परिवार ने उनको देसी घी और चूरमा पैक करके दिया।

ट्विटर पोस्ट

राहुल गांधी सुबह-सुबह करनाल पहुंचे