
राहुल गांधी ने विदेश मंत्री पर फिर उठाया सवाल, कहा- हमने कितने भारतीय विमान खो दिए?
क्या है खबर?
राहुल गांधी ने विदेश मंत्री एस जयशंकर से 'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर एक सवाल किया था, जिसका जवाब न मिलने पर उन्होंने सोमवार फिर एक्स पर एक पोस्ट किया।
उन्होंने पोस्ट को आगे बढ़ाते हुए लिखा, 'विदेश मंत्री जयशंकर की चुप्पी सिर्फ बयानबाजी नहीं- यह निंदनीय है। इसलिए मैं फिर से पूछूंगा- हमने कितने भारतीय विमान खो दिए क्योंकि पाकिस्तान को पता था? यह कोई चूक नहीं थी। यह एक अपराध था। और देश को सच्चाई जानने का हक है।'
सवाल
क्या है मामला?
राहुल ने शनिवार शाम को एक्स पर विदेश मंत्री जयशंकर का एक वीडियो साझा किया था।
उसमें विदेश मंत्री को कहते सुना जा सकता है, "ऑपरेशन की शुरुआत में हमने पाकिस्तान को संदेश भेजा था कि हम आतंकवादी बुनियादी ढांचे पर हमला कर रहे हैं, हम सेना पर हमला नहीं कर रहे हैं। इसलिए सेना के पास इस प्रक्रिया में हस्तक्षेप न करने का विकल्प है। उन्होंने उस अच्छी सलाह को न मानने का फैसला किया।"
सवाल
इसी वीडियो पर राहुल ने उठाया था सवाल
इस वीडियो को लेकर राहुल ने 17 मई को एक्स पर लिखा, 'हमले की शुरुआत में पाकिस्तान को सूचित करना अपराध था। विदेश मंत्री ने सार्वजनिक रूप से स्वीकार किया है कि भारत सरकार ने ऐसा किया है। पाकिस्तान के साथ सूचना साझा करने का अधिकार किसने दिया था इसके परिणामस्वरूप हमारी वायुसेना ने कितने विमान खो दिए?'
बता दें, विदेश मंत्रालय ने कहा था कि जयशंकर के बयान को गलत तरीके से पेश किया गया है।
घेराव
कांग्रेस ने भी घेरा
सोमवार को मामले पर कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा, "एस जयशंकर के बयान के बाद पाकिस्तान और पूरी दुनिया में भारत की खिल्ली उड़ रही है। इसलिए राहुल गांधी बार-बार कह रहे हैं कि आपको जवाब देना चाहिए कि आपने पाकिस्तान को जो चेतावनी दी थी, उससे देश को क्या नुकसान हुआ? हमारे लिए यह जानना बहुत जरूरी है कि हमारे कितने विमान गिरे, भारत का क्या नुकसान हुआ और कितने आतंकवादी बच निकले?"
ट्विटर पोस्ट
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने निशाना साधा
#WATCH दिल्ली: कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, "विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर के बयान के बाद पाकिस्तान और पूरी दुनिया में हमारी खिल्ली उड़ रही है। इसलिए राहुल गांधी बार-बार कह रहे हैं कि आपको जवाब देना चाहिए कि आपने पाकिस्तान को जो चेतावनी दी थी, उससे देश को क्या नुकसान हुआ? हमारे… pic.twitter.com/VBKd62b0mW
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 19, 2025