सावरकर संबंधी बयान पर एकनाथ शिंदे बोले- राहुल गांधी को अंडमान जेल में रहना चाहिए
राहुल गांधी के वीर सावरकर को लेकर बयान पर उद्धव ठाकरे के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने भी नाराजगी जाहिर की। शिंदे ने पत्रकारों से कहा, "राहुल गांधी ने जो कहा, उससे महाराष्ट्र के नागरिक परेशान हैं। हम वीर सावरकर के बलिदान के बारे में बताने के लिए पूरे राज्य में 'सावरकर गौरव यात्रा' आयोजित करेंगे।" शिंदे ने राहुल पर निशाना साधा कि उन्हें अंडमान जेल में एक दिन के लिए जाना चाहिए और रहना चाहिए।
शिंदे ने ठाकरे को भी घसीटा
मामले में मुख्यमंत्री शिंदे ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) और कांग्रेस के साथ हाथ मिलाने वाले पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर भी कटाक्ष किया। उन्होंने कहा, "सावरकर केवल महाराष्ट्र के नहीं, बल्कि पूरे देश के भगवान हैं। हिंदुत्व के बारे में बोलने वाले लोगों ने विधानसभा सत्र के दौरान राहुल गांधी पर कुछ नहीं कहा। उन्होंने काली पट्टी बांधी, कांग्रेस नेताओं के साथ खड़े रहे और राहुल गांधी की सदस्यता रद्द होने का विरोध किया। पूरे राज्य ने इसे देखा।"