राहुल गांधी 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' बीच में छोड़कर दिल्ली रवाना हुए, सोनिया का बुलावा आया
गुरुवार को असम से पश्चिम बंगाल पहुंचने के कुछ घंटे बाद ही कांग्रेस की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' रोक दी गई और राहुल गांधी विशेष विमान से दिल्ली रवाना हो गए। समाचार एजेंसी IANS के मुताबिक, यात्रा रोकने का कारण सामने नहीं आया है, लेकिन बताया जा रहा है कि राहुल की फोन पर मां सोनिया गांधी से बात हुई थी, जिसके बाद वह दिल्ली के लिए रवाना हुए। यात्रा 28 जनवरी से फिर शुरू होने की संभावना है।
29 जनवरी को बिहार पहुंचनी है यात्रा
राहुल गांधी के इस तरह अचानक यात्रा रोक कर दिल्ली पहुंचने के कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं और राजनीतिक चर्चाएं तेज हो गई हैं। यात्रा को 29 जनवरी को बिहार पहुंचना है, लेकिन यात्रा 28 जनवरी को शुरू होती है तो इसका 29 जनवरी को बिहार पहुंचना मुश्किल है। ऐसे में बंगाल के जलपाईगुड़ी और अलीपुरद्वार जिले यात्रा से छूट सकते हैं। 30 जनवरी को बिहार के पूर्णिया और 31 जनवरी को किशनगंज में राहुल की रैलियां हैं।
बिहार और बंगाल में राजनीतिक घटनाक्रम कांग्रेस के अनुरूप नहीं
राहुल गांधी की यात्रा पश्चिम बंगाल में है और उसके बाद बिहार पहुंचेगी, लेकिन दोनों जगह राजनीतिक हालात कांग्रेस के लिए ठीक नहीं दिख रहे। यात्रा में मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (TMC) की प्रमुख ममता बनर्जी शामिल नहीं होंगी और उन्होंने अकेले चुनाव लड़ने की बात कह डाली है। दूसरी तरफ नीतीश भी कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) का साथ छोड़ दोबारा भाजपा के साथ जाने की तैयारी में हैं।