
छात्राओं ने राहुल गांधी से पूछा, अब तक क्यों नहीं की शादी; जानें क्या जवाब दिया
क्या है खबर?
राजस्थान के जयपुर स्थित महारानी कॉलेज में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने छात्राओं से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने अपने निजी जीवन से जुड़े सवालों के जवाब दिए।
बातचीत के दौरान एक छात्रा ने उनसे शादी के बारे में सवाल किया, जिसका जवाब देने से पहले राहुल मुस्कुरा पड़े और बाद में जवाब दिया।
छात्राओं ने उनसे कॉलेज के क्रश और खानपान से जुड़े सवाल भी किए, जिनका राहुल ने बड़ी बेबाकी से जवाब दिया।
मुलाकात
शादी के बारे में क्या बोले राहुल?
एक छात्रा ने जब राहुल से पूछा कि उन्होंने शादी के बारे में क्या सोचा है तो राहुल ने जवाब दिया, "क्योंकि मैं अपने काम और कांग्रेस के काम में पूरी तरह उलझ गया हूं।"
उन्होंने बताया कि उनकी घूमने की पसंदीदा जगह वो है, जहां वो आज तक घूमे नहीं हैं। इसके अलावा उन्होंने अपने पसंदीदा खाने के बारे में बताया कि उन्हें करेला, पालक और मटर पसंद नहीं है।
ट्विटर पोस्ट
जयपुर में छात्राओं से मिले राहुल गांधी
जयपुर के महारानी कॉलेज पहुंची 'भारत जोड़ो यात्रा'
— Bharat Jodo (@bharatjodo) October 10, 2023
पूरा विडियो: https://t.co/eSnThJbvjt pic.twitter.com/v38geIJx7R