राहुल गांधी दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर कुलियों से मिले, वर्दी पहनकर बोझ उठाया
क्या है खबर?
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी शुक्रवार सुबह कुलियों से मिलने अचानक दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पहुंच गए।
यहां उन्होंने न केवल कुलियों से बातचीत कर उनकी समस्याएं पूछीं, बल्कि उनकी वर्दी पहनी और बोझ (सामान) लादकर उनके काम को भी जाना।
कुलियों से राहुल की मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। इस दौरान स्टेशन के बाहर काफी कुली जमा हो गए और उन्होंने अपनी समस्याएं राहुल को बताईं।
मुलाकात
कुछ दिन पहले कुलियों ने जताई थी राहुल से मिलने की इच्छा
कुछ दिन पहले आनंद विहार के कुलियों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया था, जिसमें उन्होंने राहुल से मिलने की इच्छा जताई थी। उसी वीडियो को देखकर कांग्रेस सांसद यहां पहुंचे।
राहुल इससे पहले सब्जी मंडी में सब्जी विक्रेताओं और ग्राहकों, बस और ट्रक चालकों और कर्नाटक में ऑनलाइन फूड डिलीवरी करने वालों से भी मिल चुके हैं।
उन्होंने वाहन मैकेनिक और हरियाणा के किसानों से भी बातचीत की थी और उनके साथ काम किया था।
ट्विटर पोस्ट
राहुल गांधी ने की कुलियों से मुलाकात
EXCLUSIVE:
— Amock (@Politics_2022_) September 21, 2023
Rahul Gandhi lifts the luggage in the dress of a coolie at Anand Vihar station.
Last month, these coolies demanded to meet Rahul Gandhi.
In just 36 days, their wish came true just with a viral video.
Rahul Gandhi is hitting BJP on their propaganda machinery by… pic.twitter.com/8LnbQ6uIMU